इन दिनों वैश्विक मीडिया में किम जोंग उन की एक तस्वीर छाई हुई है. इस तस्वीर में 2 साल बाद वह अपनी बुआ के साथ नजर आ रहे हैं. किम करीब 9 साल बाद अपनी बेहद प्रभावशाली बुआ किम क्योंग के साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं. किम क्योंग उत्तर कोरिया में प्रभावशाली शख्सियत मानी जाती हैं. सरकार और सत्ता में भी उनका दखल है.
Slide Photos
Image
Caption
किम क्योंग हुई तानाशाह किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की बहन हैं. इससे पहले वह साल 2020 में अंतिम बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दी थीं. तानाशाह के साथ किम क्योंग किसी सार्वजनिक जगह पर 9 साल बाद दिखी हैं. पिछले 9 साल से वह काफी लो प्रोफाइल रहने लगी थीं. एक बार फिर उन्हें किम जोंग उन के साथ देखकर विश्व में कई तरह की अटकलें लग रही हैं.
Image
Caption
किम जोंग उन के बारे में मशहूर है कि वह गलती करने वालों और दुश्मनों को बेरहमी से सजा देते हैं. उन्होंने अपनी बुआ के पति यानी फूफा को भी गला काटकर मरवाया था. किम जोंग उन ने राजद्रोह के आरोप में अपने फूफा जांग सांग थायक की साल 2013 में गला काटकर हत्या कर दी थी. कहा जाता है कि किम की पिता के मौत के बाद उनके फूफा ने उन्हें सत्ता संभालने में बहुत मदद की थी.
Image
Caption
कहा जाता है कि 2013 में अपने फूफा की हत्या से पहले तक किम जोंग उन फूफा और बुआ के बेहद करीब थे. शासन और सैन्य ताकत से जुड़े सभी मसलों पर वह इन दोनों की सलाह लिया करते थे. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि किम के फूफा जांग सांग थायक देश में आर्थिक सुधार लागू करना चाहते थे. किम जोंग को यह ज्यादा पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी ही हत्या करवा दी.
Image
Caption
किम क्योंग हुई पूर्व में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक वरिष्ठ अधिकारी रह चुकी हैं. 2013 में अपने पति की मौत के बाद से वह लो प्रोफाइल रहने लगी हैं. उससे पहले तक उत्तर कोरिया में उनका खासा दखल हुआ करता था. किम क्योंग और उनके पति दोनों ही तानाशाह किम जोंग उन के खास लोगों में शुमार किए जाते थे.
Image
Caption
दुनिया में किम के फूफा जांग सांग थायक की हत्या को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं. कहा जाता है कि किम जोंग उन ने अपने फूफा को पहले खतरनाक कुत्तों के सामने डाला था. फिर मशीनगन से उन्हें भून दिया था. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से दावा किया गया था कि किम जोंग उन ने अपने फूफा जांग सांग थायक की सिर कटी लाश को उत्तर कोरिया के अधिकारियों को दिखाया था. कहा जाता है कि उनके साथ 2 अधिकारियों को भी किम ने बेरहमी से मरवाया था. अब तक उत्तर कोरिया ने आधिकारिक तौर पर उनकी मौत के बारे में कुछ नहीं बताया है.