अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर हमला हुआ है. हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है. इस हमले में 20 बच्चों की मौत की खबर आ रही है. सूत्रों का कहना है कि अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर 3 से 5 आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया. उनमें से दो ने बम विस्फोट किए हैं. जिस वक्त धमाका हुआ उस दौरान कई छात्र क्लास के अंदर थे. देखें हमले के बाद दहशत की तस्वीरें.
Slide Photos
Image
Caption
काबुल के पश्चिम में मुमताज ट्रेनिंग सेंटर के पास विस्फोट हुआ है. हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि विस्फोटों में कई छात्र मारे गए हैं.
Image
Caption
काबुल प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमला खास तौर पर शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है. काबुल पुलिस का कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए और हमारे शिया भाइयों को निशाना बनाया गया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान में शिया समुदाय पर हमला किया गया हो. अक्सर ही वहां अल्पसंख्यक शियाओं को हमलों का सामना करना पड़ता है.
Image
Caption
अफगानिस्तान के एक पत्रकार के मुताबिक, काबुल के एक स्कूल में आत्मघाती हमलावर ने हमला किया है.विस्फोट अब्दुर रहीम शाहिद स्कूल के बाहर जाने के रास्ते पर किया गया था. उस वक्त वहां कुछ शिक्षक और छात्र मौजूद थे. हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.
Image
Caption
अफगानिस्तान में स्कूलों को निशाना बनाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. 8 मई 2021 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सैयद उल-शुहदा हाई स्कूल के पास हुए धमाके में करीब 90 लोगों की मौत हुई थी. इस धमाके में मरने वालों में ज्यादातर लड़किया थीं. अफगानिस्तान से सटे पेशावर के आर्मी स्कूल में 16 दिसंबर 2014 को पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर तालिबानी आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में 132 छात्र मारे गए थे.
Image
Caption
अफगानिस्तान की तालिबान में वापसी के साथ ही इस्लामिक स्टेट की गतिविधियां बढ़ गई है. आतंकी संगठन खास तौर पर शिया बहुल आबादी को निशाना बनाता है. शिया मुस्लिमों की मस्जिदों पर भी हमले की कुछ घटनाएं हुई हैं.