अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन (Ukraine) के किसी भी आक्रमण का निर्णायक जवाब देंगे. जो बाइडेन ने कहा कि इस कदम से रूस को बड़ी चोट पहुंचेगी और कूटनीतिक स्तर पर मास्को को अलग-थलग कर दिया जाएगा.
Slide Photos
Image
Caption
दोनों देशों के बीच बढ़ती तल्खियों को कम करने की कोशिश भी फेल हो रही है. शनिवार को दोनों देशों के बीच करीब 1 घंटे तक फोन पर बातचीत हुई. अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को यह आशंका है कि रूस ने 1,00,000 से ज्यादा सैनिक यूक्रेन की सीमाओं के पास तैनात किया है. यह सैनिक किसी भी वक्त यूक्रेन पर धावा बोल सकते हैं.
Image
Caption
व्हाइट हाउस (White House) ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन यह साफ कर चुके हैं कि अगर रूस, यूक्रेन पर हमला बोलता है तो सहयोगी देशों के साथ निर्णायक जवाब दिया जाएगा. रूस को इसकी गंभीर कीमत चुकानी होगी. जो बाइडेन ने यह भी कहा है कि रूस अगर यूक्रेन पर हमला करता है तो गंभीर मानवीय संकट पैदा होगा और यह रूस की छवि के लिए भी ठीक नहीं साबित होगा.
Image
Caption
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पुतिन को यह समझा दिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका कूटनीति में शामिल होने के लिए तैयार है. हमारे सहयोगियों और भागीदार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
Image
Caption
शीत युद्ध के बाद यूरोप में रूस की पकड़ मजबूत करने के लिए व्लादिमीर पुतिन संघर्ष चाहते हैं. पुतिन यह गारंटी चाहते हैं नाटो देश यूक्रेन में दाखिल न होने पाएं और रूस की सीमाओं के पाद मिसाइल की तैनाती रोक दी जाए.
Image
Caption
रूस ने बार-बार अमेरिका की ओर से दिए गए बयानों को खारिज किया है. रूस का कहना है कि नाटो देश आक्रामक रूप से यूक्रेन में दाखिल हो रहे हैं. ऐसे में अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया जा रहा है.
Image
Caption
इजरायल, पुर्तगाल और बेल्जियम ने अपने देशों से यूक्रेन को छोड़ने की अपील की है. दोनों दिग्गज वैश्विक नेताओं के बीच फोन कॉल पर बातचीत इसी कदम के बाद हुई है. इससे पहले शनिवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने दूतावास के अधिकांश कर्मचारियों को यूक्रेन छोड़ने का आदेश दिया था. पेंटागन ने कहा कि वह लगभग 150 सैन्य प्रशिक्षकों को वापस ले रहा है.
Image
Caption
यूक्रेन की राजधानी कीव में हजारों लोग रूस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग ग्लोरी टू यूक्रेन का नारा लगा रहे हैं. कुछ लोग यूक्रेनी विरोध करेंगे और 'आक्रमणकारियों को मरना चाहिए वाले बैनर लेकर भी विरोध जता रहे हैं. रूस यूक्रेन पर वैश्विक तौर पर घिरता नजर आ रहा है.