अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बार फिर आशंका जताई है कि रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है. जो बाइडेन ने शुक्रवार को अपने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को चेतावनी दी है कि वह विनाशकारी और गैरजरूरी लड़ाई के लिए जिम्मेदार होंगे.
Slide Photos
Image
Caption
रूस-यूक्रेन संकट पर बोलते हुए जो बाइडेन ने कहा है कि हम रूस की तैयारियों के बारे में बार-बार जोर-शोर से बता रहे हैं. हम ऐसा इसलिए नहीं कर रहे कि हम विवाद को बढ़ा रहे हैं. हम नहीं चाहते कि रूस, यूक्रेन पर किए जाने वाले हमले को सही न ठहरा सके. हम नहीं चाहते कि यूक्रेन के विकास की रफ्तार थमे.
Image
Caption
जो बाइडेन ने कहा, 'आप जानते हैं, हमारे पास यह मानने का कारण है कि रूस की सेना आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला की योजना बना रही है. रूस का इरादा हमला करने का है. हमें पूरा विश्वास है कि रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला बोलेगा. 2.8 मिलियन निर्दोष आबादी वाले इस शहर पर रूस की नजर है.'
Image
Caption
जो बाइडेन ने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में मुझे लग रहा है कि रूस ने यह फैसला कर लिया है. यूक्रेन टकराव से बच रहा है. जो बाइडेन ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को घेर लिया है. बेलारूल से लेकर दक्षिण में काला सागर तक रूस की सेनाएं तैनात हैं.
Image
Caption
यूक्रेन के युद्ध को टालने के फैसले की जो बाइडेन ने प्रशंसा भी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि इन तनावपूर्ण क्षणों के दौरान, यूक्रेन सेना ने महान निर्णय किया है. मैं इसे संयम का फैसला मानता हूं. उन्होंने रूस की सेना के साथ उलझने से इनकार किया है.
Image
Caption
जो बाइडेन ने कहा कि अगर रूस अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाता है तो वह विनाशकारी और गैरजरूरी युद्ध के लिए जिम्मेदार होगा. संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगी नाटो क्षेत्र की सिमाओं की हिफाजत के लिए हर हाल में तैयार हैं. हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं. जो बाइडेन ने कहा है कि पुतिन अब भी कूटनीतिक स्तर पर समस्या का हल निकाल सकते हैं. अभी विवाद सुलझाने में देर नहीं हुई है.
Image
Caption
रूस ने पश्चिमी देशों और अमेरिका के आरोपों से हमेशा इनकार किया है. रूस ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि सेनाएं वापस जा रही हैं. अमेरिका का मानना है कि यूक्रेन की सीमा पर रूस ने 1,00,000 से लेकर 1,90,000 सैनिकों को यहां तैनात किया है. अमेरिका स्थित मैक्सार टेक्नोलॉजीज का कहना है कि रूस के नए हेलीकॉप्टर और टैंक, बख्तरबंद गाड़ियां, हथियार रूस ने यूक्रेन की सीमा पर तैनात किया है. रूस ने युद्ध की हर आशंका को खारिज किया है.