इमरान खान के करीबियों पर पाकिस्तान छोड़कर भागने का आरोप लग रहा है. इस बीच एक महिला की खासी चर्चा हो रही है. महिला पर तबादलों के नाम पर बड़ा घोटाला करने का आरोप है. हालांकि, इमरान खान की बेहद करीबी यह महिला घोटालों से अलग अपनी लैविश लाइफस्टाइल और महंगे पर्स की वजह से चर्चा में हैं. जानें कौन है यह महिला और क्या आरोप हैं उन पर.
Slide Photos
Image
Caption
इमरान खान सत्ता में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच उनकी पत्नी की एक करीबी दोस्त 32 मिलियन डॉलर के घोटाले में गिरफ्तारी के डर से दुबई भाग गई है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह महिला और कोई नहीं बुशरा बीबी (इमरान की पत्नी) की दोस्त फराह खान हैं. ट्विटर पर इनकी तस्वीरें फ्लाइट के लग्जरी क्लास में बहुत महंगे बैग की वजह से वायरल हो रही हैं.
Image
Caption
इमरान खान के करीबियों को नई सरकार आने पर प्रतिशोध का डर है. फराह खान, जो इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त हैं, कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद देश छोड़कर भाग गई हैं. फराह खान पर नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
Image
Caption
फराह खान के पति अहसान जमील गुज्जर पहले ही अमेरिका जा चुके हैं. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि वह रविवार को दुबई चली गईं हैं. फराह पर अफसरों का तबादला कराने और उन्हें मनचाही तैनाती दिलाने के बदले मोटी रकम वसूलने का आरोप है. विपक्ष का आरोप है कि यह 6 अरब पाकिस्तानी रुपयों का बड़ा घोटाला है.
Image
Caption
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने दावा किया है कि फराह ने इमरान खान और उनकी पत्नी के इशारे पर यह भ्रष्टाचार किया है. इमरान खान के करीबी लोग भी फराह पर आरोप लगा रहे हैं. बर्खास्त किए गए पंजाब के गर्वनर चौधरी सरवर और इमरान खान के पुराने दोस्त और पार्टी के वित्तपोषक अलीम खान ने भी आरोप लगाया था कि फराह ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के जरिए तबादले और तैनाती कराके अरबों रुपये बनाए हैं.
Image
Caption
ऐसी खबरें हैं कि इमरान खान के और करीबी सहयोगी देश छोड़ने की योजना बना रहे हैं. नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष ने उनके (इमरान खान के) खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. इसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति को ससंद भंग करने की सलाह दी थी जिसे मानते हुए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को उसे भंग कर दिया था.