एक साल बीता और एक नया साल शुरू हो गया. दुनिया ने कोरोना महामारी और Omicron वेरिएंट की चुनौतियों के बीच नए साल का स्वागत किया. दुनिया भर में इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. कहीं रंगारंग आतिशबाजी हुई, तो कहीं वॉटर शो वगैरह का आयोजन हुआ. तस्वीरों में देखें कि दुनिया ने कैसे नए साल का जश्न मनाया.
Slide Photos
Image
Caption
हर साल की तरह इस साल भी नया साल मनाने के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा पर बड़ी संख्या में लोग जुटे. रोशनी और आतिशबाजी के नजारों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया.
Image
Caption
ब्रिटेन इस वक्त Omicron की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. नए साल का जश्न इस वजह से बहुत सी पाबंदियों के बीच मना. हालांकि, लंदन और दूसरे शहरों में आतिशबाजी, वॉटर, फायर शो जैसे कार्यक्रम हुए. नजारा राजधानी लंदन का है.
Image
Caption
New York के Times Square पर नए साल का जश्न दुनिया भर में मशहूर है. इस साल भी यहां की आतिशबाजी और बॉल ड्रॉप इवेंट देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.
Image
Caption
सिडनी के मशहूर ओपेरा हाउस और पुल पर नए साल की आतिशबाजी की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. इस साल भी जश्न की शुरुआत हुई और ऐसा लगा कि मानो पूरा शहर रंगीन बल्बों और रोशनियों से पट गया है.
Image
Caption
वेनिस को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है. इस साल नए साल के जश्न में पानी और नहरों का यह शहर पानी, नहरों के साथ रोशनी का शहर नजर आ रहा था.