श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश में आर्थिक संकट और जनता के विद्रोह को देखते हुए आपाताकाल लगा दिया है. राजपक्षे परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्रीलंकाई राष्ट्रपति का भारत और सेना से खास कनेक्शन है. देश के शीर्ष राजनीतिक पद संभालने से पहले उन्होंने लंबे समय तक सेना के लिए सेवाएं दी हैं. जानें उनकी जिंदगी का दिलचस्प सफर.
Slide Photos
Image
Caption
दिलचस्प बात यह है कि गोटाबाया का पूरा परिवार ही सरकार में है. गोटबाया के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे तो प्रधानमंत्री हैं. बाकी दो भाई, चमल और बेसिल राजपक्षे समेत परिवार के कई लोग सरकार में शीर्ष पदों पर थे. गोटाबाया 2019 का चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बने थे. श्रीलंका का पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है.
Image
Caption
गोटाबाया मूल रूप से सैनिक रहे हैं जिन्हें लिट्टे उग्रवादियों के सफाये का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने कोलंबो के आनंद कॉलेज से सेकंड्री एजुकेशन पूरा करने के बाद 1971 में श्रीलंकाई आर्मी जॉइन कर ली थी. आर्मी में सर्विस के दौरान गोटबाया ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से डिफेंस स्टडीज में मास्टर्स डिग्री ली और भारत, अमेरिका और पाकिस्तान में एडवांस्ड मिलिट्री ट्रेनिंग ली थी.
Image
Caption
गोटबाया राजपक्षे के करियर में भारत से खास रिश्ता रहा है. उन्होंने चेन्नई से पढ़ाई की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से डिफेंस स्टडीज में मास्टर्स डिग्री ली है. उनकी मिलिट्री ट्रेनिंग भी भारत में हुई है. असम के जंगलों में रही उन्होंने मिलिट्री की ट्रेनिंग भी ली है. उन्होंने अपने करियर में कई बार भारत का दौरा भी किया है.
Image
Caption
तमिल विद्रोह को कुचलने के क्रम में गोटाबाया पर 'वॉर क्राइम' का आरोप लग चुका है. कहा जाता है कि लिट्टे को खत्म करने के लिए चली आखिरी दौर की लड़ाई में 40 हजार अल्पसंख्यक तमिल मारे गए थे. लड़ाई खत्म होने के बाद तमिल अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार की रिपोर्ट भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छपी थी. उनमें कई तरह के अत्याचारों के लिए गोटाबाया को जिम्मेदार माना जाता है.
Image
Caption
गोटाबाया राजपक्षे का जन्म 20 जून, 1949 को एक बौद्ध सिंहली परिवार में हुआ था. मतारा जिले के पलतुवा में पैदा हुए गोटाबाया कुल नौ भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर हैं. पिता डीए राजपक्षे 18 वर्ष तक श्रीलंकाई संसद के सदस्य रहे थे. श्रीलंका की राजनीति में हमेशा से राजपक्षे परिवार का दबदबा रहा है. फिलहाल गोटबाया अपने देश में आपातकाल लगाने की वजह से चर्चा में हैं.