फिनलैंड पर रूस के हमला करने की धमकी के बाद फिनलैंड की राजधानी हेलसिन्की के जमीन के नीचे बने तहखाने और बंकर चर्चा में आ गए हैं. पूरे हेलसिन्की में हजारों ऐसे बंकर बने हैं जो लाखों लोगों को कई महीनों तक छिपा सकते हैं. इनमें से कुछ बंकर तो ऐसे भी हैं जो लोगों को परमाणु हमलों, बम और तोप के गोलों से सुरक्षित रख सकते हैं. यूक्रेन में रूस के हमले के बाद हजारों-लाखों लोगों को अपना देश ही छोड़ना पड़ा था, क्योंकि वहां इस तरह के आधारभूत ढांचे नहीं थे.
Slide Photos
Image
Caption
हेलसिन्की में इतने बड़े पैमाने पर जमीन के नीचे शहर बसाने का काम 1980 के आसपास शुरू हुआ. अब हेलसिन्किी में जमीन के नीचे लगभग एक करोड़ वर्ग मीटर में फैला हुआ एक आधुनिक शहर मौजूद है. कहा जाता है कि युद्ध और परमाणु हमलों के समय भी यह शहर जमीन के ऊपर रह रहे सभी लोगों को जमीन के नीचे छिपा सकता है.
Image
Caption
जमीन के नीचे बसे इस शहर में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. प्रेयर के लिए चर्च, आर्ट म्यूजियम, स्वीमिंग पूल, दुकानें, कार्टिंक ट्रैक, पार्किंग जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा पानी स्टोर करने के लिए 40 मीटर गहरा जलाशय भी मौजूद है. जिसमें लोगों के इस्तेमाल के लिए कई दिनों का पानी इकट्ठा किया जा सकता है.
Image
Caption
इस शहर में ट्रेन की सुविधा भी जमीन के नीचे मौजूद है. शहर की रिंग रेल लाइन हेलसिन्की एयरपोर्ट को अवियाोलिस कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट को जोड़ती है. 18 किलोमीटर लंबी यह रेलवे लाइन साल 2015 में शुरू हुई थी. आपात स्थिति या युद्ध के हालात में यह ट्रेन सेवा लोगों के आवागमन को आसान बना सकती है. यूक्रेन में देखा गया था कि रूस ने रेलवे लाइन को निशाना बनाया था.
Image
Caption
हेलसिन्की शहर के नीचे काफी गहराई में लगभग 5000 बंकर मौजूद हैं. पूरे फिनलैंड की बात की जाए तो लगभग 50000 बंकर मौजूद हैं. एक निश्चित आकार से बड़ी सभी इमारतों के लिए ज़रूरी है कि वे जमीन के नीचे अपना बंकर बनाएं. फिनलैंड के लोगों को काफी समय से लगता है कि रूस आज नहीं तो कल फिनलैंड पर हमला ज़रूर करेगा, इसलिए फिनलैंड ने हमेशा से खुद को तैयार रखा है.
Image
Caption
फिनलैंड प्रशासन ने इन्हीं में से कुछ बंकरों को लोगों के इस्तेमाल के लिए हमेशा से खोल रखा है. लोग यहां स्वीमिंग करने, चर्च में प्रेयर करने और बाकी गतिविधियों के लिए हमेशा आते रहते हैं. इसके अलावा कार्टिंग ट्रैक, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और बाकी सुविधाएं भी जमीन के नीचे ही मौजूद हैं.
Image
Caption
इन बंकरों को बनाने और उन्हें सुविधाओं से लैस रखने का काम फिनलैंड में लगभग पांच दशकों से चल रहा है. हालांकि, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद फिनलैंड भी चौकन्ना हो गया है. फिनलैंड में नाटो में शामिल होने की मांग भी तेज हो गई है और रूस ने हमले की चेतावनी भी दी है. इसलिए फिनलैंड के लोग खुद को ऐसे हमलों के लिए तैयार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगर फिनलैंड पर हमला होता है तो वह रूस को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ-साथ अपने लोगों को सुरक्षित रखने में भी कामयाब रहेगा.
Short Title
Finland Underground City: फिनलैंड का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा रूस