अंटार्कटिका (Antarctica) के थ्वाइट्स ग्लेशियर (Thwaites) पर खतरा मंडरा रहा है. ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) की वजह से इस ग्लेशियर के तेजी से पिघलने की आशंका जताई जा रही है. इस ग्लेशियर का आकार गुजरात जितना ही है. अगर इसके पिघलने की रफ्तार बढ़ती है तो दुनियाभर के समुद्रों में जलस्तर बेतहाशा बढ़ सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
थ्वाइ्टस ग्लेशियर को डूम्स डे ग्लेशियर भी कहा जाता है. थ्वाइट्स ग्लेशियर पर जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बुरा असर पड़ा है. बढ़ता तापमान ग्लेशियर को पिघला रहा है. वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि ग्लेशियर और आसपास के बर्फीली घाटियों की स्थिति में आए भौतिक परिवर्तन की वजह से समुद्र का स्तर 3 से 10 फीट तक बढ़ सकता है.
Image
Caption
नेचर जियोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी में दावा किया गया है कि थ्वाइट्स ग्लेशियर तेजी से अपनी जगह से आगे खिसक रहा है. ग्लेशियर की स्थितियों पर नजर रखने के बाद यह लगा है कि यह 2.1 किलोमीटर हर साल आगे खिसक रहा है.
Image
Caption
2011 से 2019 तक के बीच सैटेलाइट से इस ग्लेशियर के मूवमेंट पर नजर रखा गया. यह सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला ग्लेशियर साबित हो रहा है. ग्राउंडिंग ज़ोन के सबसे तेज़ पीछे हटने वाले हिस्से में सैटेलाइट से देखी गई दर से दोगुना है.
Image
Caption
वैज्ञानिकों ने ग्लेशियर के समुद्र तल के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र का मानचित्रण किया है, जिसमें दिखाया गया है कि थ्वाइट्स कितनी तेजी से पीछे हट रहे हैं या पिघल रहे हैं.
Image
Caption
थ्वाइट्स एक तैरता हुआ बर्फ का शेल्फ है जो महाद्वीप से समुद्र में बर्फ के प्रवाह को धीमा करने के लिए एक बांध की तरह काम करता है.कई स्टडी में ऐसे तथ्य सामने आए हैं कि अगर यह तैरती हुई बर्फ की शेल्फ टूट जाती है तो थ्वाइट्स ग्लेशियर की रफ्तार बढ़ जाएगी और समुद्र के जलस्तर करीब 25 फीसदी तक बढ़ जाएगा.
Image
Caption
अगर थ्वाइट्स ग्लेशियर के आगे बढ़ने और पिघलने की वजह से समुद्री जलस्तर बढ़ा तो कई द्वीपीय देशों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगेगा. शोधकर्ताओं का कहना है पश्चिम अंटार्कटिक ग्लेशियर का पिघलना दुनिया के लिए संकट पैदा कर रहा है.