कोरोना वायरस (Coronavirus) का ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट दुनिया के 55 से ज्यादा देशों में फैल गया है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंता में हैं कि कहीं कोविड-19 की तीसरी लहर दस्तक न दे दे. कई देशों में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कड़े कोविड प्रतिबंधों को लागू किया जा रहा है. कुछ जगहों पर ट्रेवल गाइडलाइन बदली जा रही है.
Slide Photos
Image
Caption
बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मामलों का आंकड़ा भी बढ़ा है. बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 8961 हो गए हैं. हालांकि कल के मुकाबले इन मामलों में सिर्फ 0.79 % की बढ़ोत्तरी है. कल ओमिक्रॉन के 8891 मामले दर्ज हुए थे.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को ओमिक्रॉन के वेरिएंट पर चिंता जाहिर जिसकी वजह से लोग तीसरी नंबर को लेकर आशंकित है. यह पूरी दुनिया में फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि शुरुआती आंकड़े ये बता रहे हैं कि यह वेरिएंट हल्के लक्षणों वाला है और कम खतरनाक है.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अब ऑमिक्रॉन वेरिएंट करीब 63 देशों में फैल गया है. दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन जैसे देशों में इस वेरिएंट के फैलने की दर डेल्टा की तुलना में बेहद ज्यादा है. इस वेरिएंट की संक्रमण की दर बेहद ज्यादा है. यह जानकारी अब तक सामने नहीं आई है कि वायरस के तेजी से फैलाव का प्रमुख कारण इसमें ज्यादा म्युटेशन है या इसका कमजोर होना है.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम करता है. यही वजह है कि इसका इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन तेजी से हो रहा है. वैश्विक एजेंसी ने यह भी कहा है कि यह वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा फैल सकता है. डेल्टा वेरिएंट कम्युनिटी ट्रांसमिशन तक फैला है, जिसकी जगह अब ओमिक्रॉन ले सकता है.
Image
Caption
अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं. अभी तक पर्याप्त आंकड़े नहीं मिले हैं जिससे इस बात को दावे के साथ कहा जा सके और वेरिएंट की प्रभावशीलता पर ज्यादा बात की जा सके. इस वायरस पर दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट्स स्टडी कर रहे हैं.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोविड-19 का यह नया वेरिएंट वैक्सीन की क्षमता को प्रभावित कर रही है. वैक्सीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी फाइजर बायोनटेक ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट पर यह वैक्सीन असरदार है. कई देशों ने यह सुझाव दिया है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज लोगों को मिलनी चाहिए जिससे उनमें बेहतर इम्युनिटी विकसित हो.
Image
Caption
दुनियाभर में 1000 से ज्यादा ओमिक्रॉन के केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना के 38 नए केस सामने आए हैं. रविवार देर रात तक केरल और नागपुर में भी एक-एक केस सामने आए हैं. ट्रैवेल गाइडलाइन को लेकर बदलाव किए गए हैं. संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपल भेजे गए हैं. अलग-अलग लैब्स में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल पर स्टडी की जा रही है.