अमेरिका में एक बार कोविड-19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि कोविड की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन का सब वेरिएंट बढ़ते मामलों की बड़ी वजह है. BA.2 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या करीब 35 फीसदी है.
Slide Photos
Image
Caption
सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक 2 सप्ताह से भी कम समय में कोविड से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है. ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BA.2 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
Image
Caption
अमेरिका में बढ़े कोविड-19 के ज्यादातर मामलों की वजह ओमिक्रोन वेरिएंट ही है. 19 मार्च के बाद ओमिक्रोन के वेरिएंट के मामले घटकर 57.3 पर पहुंच गए हैं.
Image
Caption
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग (Infectious Disease) विशेषज्ञ एंथनी फॉसी (Anthony Fauci) ने कहा है कि बीए.2 की वजह से तेजी से मामले बढ़े हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि इसी की वजह से दूसरे वेरिएंट की तरह नई लहर आई हो.
Image
Caption
एंथनी फॉसी ने रविवार को एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि ओमिक्रोन स्ट्रेन की तुलना में सब वेरिएंट बीए.2 करीब 50 से 60 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है. अमेरिका में तेजी से यह मामला तेजी से फैल रहा है.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक BA.2 अपने आनुवंशिक अनुक्रम में BA.1 से काफी अलग है. WHO ने कहा है कि BA.2 अभी तक BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक नजर आया है. WHO ने कहा है कि कोविड के बढ़ते केस चीन या यूरोप तक ही सीमित नहीं रहेंगे क्योंकि BA.2 वेरिएंट पहले से ही कई देशों में मौजूद है. भारत भी इस वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर है. ओमिक्रोन के सब वेरिएंट ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है.