कई यूरोपीय देशों के बाद अब कनाडा में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर भारी जनविरोध चल रहा है. आज कनाडा के प्रधानमंत्री आवास को हजारों ट्रक ड्राइवरों और प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है. अभी तक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री Justin Trudeau को परिवार सहित सीक्रेट लोकेशन पर भेज दिया गया है. जानें बवाल के पीछे की पूरी कहानी.
Slide Photos
Image
Caption
कनाडा की राजधानी ओटावा में हजारों लोग टीकाकरण को अनिवार्य बनाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक की जानकारी के अनुसार, ज्यादातर प्रदर्शनकारी ट्रक ड्राइवर हैं. प्रदर्शनकारियों ने अनिवार्य टीकाकरण और कोरोना की वजह से लागू पाबंदियों को स्वतंत्रता का हनन करार दिया है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास को घेर लिया है.
Image
Caption
इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने कोविड प्रतिबंधों की तुलना फासीवाद से की और कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक प्रदर्शित किए हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अनिवार्य टीकाकरण अभियान को गैर-जरूरी और चयन की आजादी के खिलाफ करार दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टीकाकरण अनिवार्य करना स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि सरकार का चीजों को नियंत्रित करने का एक तरीका भर है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रूडो और सरकार के खिलाफ नारे लगाए हैं तो कुछ ने अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल किया है.
Image
Caption
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पाबंदियों और टीकाकरण को अनिवार्य बनाने के फैसले को वापस लिया जाए. कुछ प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन करने वालों में से ज्यादातर ट्रक ड्राइवर हैं. बता दें कि कनाडा में ट्रक ड्राइवरों के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है.
Image
Caption
सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो को सुरक्षा चिंताओं के चलते एक दिन पहले ही दूसरे स्थान पर ले जाया गया है. पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ उनके पूरे परिवार को किसी सुरक्षित लोकेशन पर एक दिन पहले भी भेज दिया गया है. फिलहाल, ट्रूडो कब वापस लौटेंगे या उनके द्वारा बयान जारी करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Image
Caption
ओटावा पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक हो रहे हैं इसलिए किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. पूरे कनाडा में लगभग एक सप्ताह की ड्राइविंग के बाद शुक्रवार से ही ट्रक ड्राइवर ने राजधानी पहुंच रहे हैं. इस मार्च को फ्रीडम कॉन्वॉय नाम दिया गया है. इसकी शुरुआत यूएस-कनाडा सीमा पर यात्रा करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए कोविड-19 वैक्सीन अनिवार्य करने के आदेश के विरोध के रूप में हुई है.