अमेरिका में गन कल्चर के खिलाफ लंबे समय से कठोर कानूनों की मांग हो रही है. हालिया गन वायलेंस की घटनाओं के बाद लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया है और लोग कानून में बदलाव की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हथियार रखने के कानूनों में बदलाव की बात कर चुके हैं. कई और दिग्गज हस्तियों ने इसका समर्थन किया है. तस्वीरों में देखें अलग-अलग शहरों में लोगों ने किस तरह से प्रदर्शन किए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अमेरिका के कई हिस्सों में हजारों लोगों ने बंदूक संस्कृति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बंदूकों की उपलब्धता को नियंत्रित करने के लिए नए कानून बनाए जाने की मांग की है. दरअसल, अमेरिका में हाल के समय में गोलीबारी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.
Image
Caption
पिछले महीने टेक्सास के उवालदे में एक प्राथमिक विद्यालय में हुई गोलीबारी की घटना में 19 बच्चों और दो वयस्कों की मौत हो गयी थी. इसके बाद बफेलो सुपरमार्केट में हुई भीषण गोलीबारी में भी 10 लोगों की जान चली गई थी। इन घटनाओं के बाद से ही अमेरिका में बंदूक संस्कृति का विरोध हो रहा है.
Image
Caption
अमेरिका में बंदूक रखने के नियमों को सख्त बनाए जाने की मांग की जा रही है. अमेरिका के कोलंबिया प्रांत की मेयर म्यूरियल बोसेर ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए कहा, ‘अब बहुत हो चुका है. मैं एक मेयर और एक मां होने के तौर पर यह कह रही हूं. मैं उन लाखों अमेरिकी नागरिकों की ओर से बोल रही हूं जो कांग्रेस से बंदूक रखने संबंधी नए कानूनों को मंजूरी देने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस का यह कर्त्तव्य है कि वह हमें और हमारे बच्चों को बंदूकों के कारण होने वाली हिंसा से बचाए.’
Image
Caption
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इन विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया है और साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपील की है कि नए बंदूक सुरक्षा कानून को जल्द मंजूरी दी जाए. बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी का रूख हमेशा ही इन कानूनों में बदलाव का रहा है जबकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कानूनों में बदलाव की मांग कई बार खारिज कर चुके हैं.
Image
Caption
अमेरिका में गन कल्चर का इतिहास करीब 230 साल पुराना है. 1791 में संविधान के दूसरे संशोधन के तहत अमेरिका नागरिकों को हथियार रखने और खरीदने का अधिकार दिया गया था. इसके अलावा, अमेरिका में बंदूक और हथियार बनाने वाली कंपनियां राजनीतिक पार्टियों को बड़े पैमाने पर चंदा भी देती हैं. यही वजह है कि ये कंपनियां कानून बदलने के विरोध में रहती हैं. हालांकि, कई पूर्व राष्ट्रपति और दिग्गज राजनीतिक हस्तियां भी कई बार इन कानूनों का समर्थन कर चुकी हैं.
Image
Caption
गन कल्चर के खिलाफ अमेरिका के कई शहरों में शनिवार और रविवार को देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे. वॉशिंगटन समेत 450 शहरों में हज़ारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अब वो नहीं चाहते कि सरकार इस मामले में हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहे। क्योंकि बहुत हो गया है. अब नहीं सहेंगे. लोगों का कहना है कि बच्चों और मासूम नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि कानूनों में बदलाव किया जाए.