मरी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का मशहूर हिल स्टेशन है. बर्फबारी में हर साल बड़ी संख्या में सैलानी यहां घूमने आते हैं. हालांकि, पिछले 2 दिनों से भारी बर्फबारी की वजह से लोग फंस गए. अब तक इस हादसे में 22 लोगों की मौत भी हो गई है.
Slide Photos
Image
Caption
मरी में हुई भारी बर्फबारी में गाड़ियां फंस गईं. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार, इस प्राकृति हादसे में 22 लोगों की मौत की खबर है. मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल हैं.
Image
Caption
प्रशासन की ओर से आपातकालीन सेवा 1122 की ओर से अपडेट दिए जा रहे हैं. मरी के स्थानीय प्रशासन के बचावकर्मी और स्थानीय लोग लोगों की मदद कर रहे हैं. गाड़ियों में फंसे यात्रियों और बेहोश लोगों को फ़र्स्ट एड दिया जा रहा है.
Image
Caption
भारी बर्फबारी की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया. गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है. फिलहाल मरी जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है.
Image
Caption
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक में फंसे होने की वजह से गाड़ियों में लगातार हीटर चल रहा था. ज्यादा देर हीटर चलने की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो गई और कुछ लोगों का दम घुटने की वजह से लोगों की मौत हो गई.
Image
Caption
इस्लामाबाद से मरी रोड की तरफ़ जाने वाले मुख्य रास्ते पर बचाव दल और सेना को तैनात किया गया है. सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मरी जाने वाले टोल प्लाज़ा पर अभी भी सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हैं.