डीएनए हिंदी: भारत की जेल में बंद यासीन मलिक की पत्नी पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री बनने जा रही हैं. मुशाल हुसैन पाकिस्तान की नागरिक हैं और केयरटेकर प्रधानमंत्री की कैबिनेट में उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है. टेरर फंडिंग के केस में जेल में बंद मलिक की रिहाई के लिए उनकी पत्नी लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से अपने पति की आजादी के लिए मदद की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है वह काकर के कैबिनेट में मानवाधिकारों पर पीएम की विशेष सहायक होंगी. भारत के खिलाफ भड़कीले बयान देने में मुशाल अपने पति से किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं. पाकिस्तान में अगले 3 महीनें में चुनाव होने वाले हैं और अनवर उल हक काकर को देश का केयरटेकर पीएम बनाया गया है.
पाकिस्तान के बड़े परिवार से है मुशाल का रिश्ता
यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वह वहां के प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखत हैं. उनके पिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित अर्थशास्त्री थे और उन्होंने पाकिस्तान और एशियाई देशों की अर्थनीति पर कई चर्चित किताबें लिखी थीं. यासीन मलिक की सास और मुशाल की मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला इकाई की पूर्व महासचिव रह चुकी हैं. वह पाकिस्तान की राजनीति में बड़े मुकाम तक पहुंचने वाली चुनिंदा महिलाओं में रही हैं. मुशाल के भाई हैदर अली मलकि विदेश नीति के विद्वाान और अमेरिका में प्रोफेसर हैं.
यह भी पढ़ें: MP-छत्तीसगढ़ के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट
चर्चित पेंटर भी हैं मुशाल
यासीन मलिक की ही तरह मुशाल को भी कश्मीर के मुद्दों में खासी दिलचस्पी रहती है. वह पाकिस्तान की चर्चित सेमी न्यूड पेंटर हैं और अपनी पेटिंग्स में कथित तौर पर कश्मीर में मानवाधिकार हनन समेत दूसरे मुद्दों को उठाती हैं. यासीन मलिक की गिरफ्तारी के बाद से वह मुखर अंदाज में भारत की आलोचना भी करती रहती हैं और उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अपने पति की रिहाई का मुद्दा उठाया है. यासीन और मुशाल की पहली मुलाकात इस्लामाबाद में हुई थी और बाद में यह रिश्ता प्यार में बदल गया और शादी की.
यह भी पढ़ें: हाउस वाइफ, बिन ब्याही मां जैसे शब्द क्यों हुए कोर्ट रूम में बैन, समझें फैसले की बारीकियां
यासीन मलिक की बेटी भी पिता के नक्शे-कदमों पर चली
पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपना प्रोपगैंडा चलाने के लिए यासीन मलिक की नाबालिग बेटी का भी इस्तेमाल कर रहा है. कुछ दिन पहले ही 11 साल की रजिया सुल्ताना ने अपने पिता की रिहाई के लिए भाषण दिया था. अपने भाषण में बच्ची ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था और अपने पिता को कश्मीर के लोगों का सच्चा हितैषी बताया था. मलिक फिलहाल तिहाड़ जेल में टेरर फंडिंग के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सजा काट रहा है. उस पर हत्या, भड़काऊ भाषण समेत कई और केस भी दर्ज हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत के दुश्मन यासीन मलिक पर पाकिस्तान मेहरबान, पत्नी बनेगी मंत्री