डीएनए हिंदी: साल 2023 के लिए ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स (Global Happiness Index) जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में फिनलैंड ने सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल की है. शीर्ष 20 देशों की लिस्ट में एशिया का एक भी देश शामिल नहीं है. भारत की रैंकिंग तो और भी बुरी है. लगातार छह साल से टॉप रैंकिंग पाने वाले फिनलैंड को ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स (Happiness Index) में 7.84 अंक हासिल हुए हैं. बता दें कि फिनलैंड की आबादी सिर्फ 55 लाख लोगों की है.
हैप्पीनेस इंडेक्स में किसी देश की स्थिति जानने के लिए उसकी जीडीपी, वहां जीवन की गुणवत्ता और जीवन प्रत्याशा को देखा जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना काल के दौरान साल 2020 से 2022 के बीच यह रैंकिंग जारी नहीं की गई थी. इस साल की रैंकिंग में 150 से ज्यादा देशों के इन डेटा का अध्ययन करने के बाद लिस्ट तैयार की गई है. इस बार 2020 से 2022 तक देशों के औसत जीवन मूल्यांकन के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें- लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने की तिरंगा उतारने की कोशिश, भारत ने ब्रिटेन से मांगा जवाब
किस देश का क्या है हाल?
इस साल के इंडेक्स के मुताबिक, फिनलैंड नंबर एक पर है तो दूसरा स्थान डेनमार्क को मिला है. तीसरे नंबर पर आइसलैंड है जो कि दुनियाभर में अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है. इस देश को पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण माना जाता है. इस रैंकिंग में इजरायल चौथे और नीदरलैंड पांचवें नंबर है. इस बार चौथे नंबर पर आया इजरायल पिछली बार 9वें नंबर पर था.
यह भी पढ़ें- Allopathy को रामदेव ने बताया जुगाड़ सिस्टम, बोले अब लद गए एलोपैथी के दिन
150 देशों की इस लिस्ट में भारत 136वें नंबर पर है. भारत की रैंकिंग में 3 स्थानों का उछाल आया है. पिछली बार वह 139वें स्थान पर था. लिस्ट में नार्वे सातवें नंबर, अमेरिका 15वें नंबर पर, कनाडा 13वें नंबर पर और यूनाइटेड किंगडम 19वें नंबर पर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Happiness Index: आ गई दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट, जानिए कहां है भारत