डीएनए हिंदी: ऑनलाइन डेटिंग से जुड़ा श्रद्धा वलकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) भारत में चर्चित है. ऐसा ही एक मामला पेरू से सामने आया है. ऑनलाइन डेटिंग कर रही एक महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए 5,000 किलोमीटर दूर पहुंच गई. आखिर में महिला का शव मिला. कहा जा रहा है कि उसके प्रेमी ने महिला के अंगों की तस्करी करने के लिए उसकी जान ले ली. महिला के परिजन न्याय की गुहार कर रहे हैं. यह महिला मेक्सिको की रहने वाली थी और उनका शव पेरू में पाया गया.

महिला की पहचान 51 साल की ब्लांका ओलिविया अरेलानो गुटेरेज के रूप में हुई है. वह अपने बॉयफ्रेंड जुआन पाब्लो जीसस से मिलने गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लांका को इसलिए मार डाला गया ताकि उनके अंगों को निकालकर बेचा जा सके. ब्लांका की हत्या और अंगों को बेचने के आरोप में जुआन पाब्लो के नाम पर वॉरंट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- Adar Poonawalla के नाम पर की थी 1 करोड़ की ठगी, साइबर क्राइम के तहत 7 आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लगाई गई गुहार
कई दिनों तक जब ब्लांका ने मैसेज और फोन का कोई जवाब नहीं दिया तो उनकी भतीजी कार्ला ने सोशल मीडिया पर इस वाकये के बारे में पोस्ट किया. ब्लांका के बारे में जानने के लिए कार्ला ने जुआन पाब्लो को भी मैसेज किया. जुआन ने बताया कि दोनों की मुलाकात हुई थी. जुआन ने यह भी बताया कि उससे मिलने के बाद ब्लांका बोर हो गई थी और वह मेक्सिको के लिए रवाना हो गई थी.

यह भी पढ़ें- सुरंग खोदकर उड़ा ले गए रेल का इंजन, बेचने के बाद खुला चोरों की करतूत का राज

9 नवंबर को ब्लांका के परिवार को पता चला कि उसका शव हुआचो बीच पर समुद्र में तैरता मिला है. कार्ला ने बताया कि शायद ब्लांका और जुआन ने हुआचो बीच पर ही समय बिताया था. अब कार्ला ने ट्विटर पर पोस्ट करके ब्लांका के लिए न्याय की मांग की है. #JusticiaParaBlanca हैशटैग के साथ वह मुहिम चला रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
women went 5000 km away to peru to meet online lover killed for organs
Short Title
Online Lover से मिलने गई थी 5,000 किलोमीटर दूर, हत्या करके बेच दिए अंग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पेरू में बीच पर मिली लाश
Caption

पेरू में बीच पर मिली लाश

Date updated
Date published
Home Title

Online Lover से मिलने गई थी 5,000 किलोमीटर दूर, हत्या करके बेच दिए अंग