डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंध होने के शक में एक पति इतना हैवान बन गया कि उसने अपनी पत्नी की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी. हैरानी की बात तो यह है कि इस वारदात में आरोपी के 2 भाई भी शामिल थे. घटना को अंजाम देने का बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना लाहौर से करीब 500 किलोमीटर दूर पंजाब के राजनपुर जिले में हुई. उन्होंने बताया कि महिला के पति ने उस पर कथित तौर पर दूसरे मर्द से संबंध रखने का आरोप लगाया था. महिला की उम्र 20 साल के आस पास है. शुक्रवार को उसके पति ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर महिला को एक पेड़ से बांध दिया और फिर पत्थर मार-मारकर उसकी हत्या कर दी.

झूठी शान के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार
अधिकारी ने बताया कि पत्थर मारने से पहले उन लोगों ने उसे बेरहमी से प्रताड़ित भी किया था. अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए और माना जाता है कि वे पंजाब और बलूचिस्तान के बीच सीमा क्षेत्र में कहीं छिपे हुए हैं. महिला राजनपुर की अलकानी जनजाति से थी. पाकिस्तान में हर साल झूठी शान के नाम पर कई महिलाओं की हत्या कर दी जाती है.

ये भी पढ़ें- सेना और पुलिस अधिकारियों को इन 14 महिलाओं से है खतरा, केंद्रीय एजेंसी ने बताए नाम

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, पाकिस्तान में हर साल झूठे सम्मान के नाम पर लगभग 1,000 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है. यह व्यापक रूप से माना जाता है कि पीड़ितों ने अपनी इच्छा के विरुद्ध विवाह करके या संबंध बनाकर अपने परिवार को शर्मसार और बदनाम किया है. ऐसी हत्याओं के पीछे अक्सर परिवार के लोग ही होते हैं.

डॉक्टर की गोली मारकर की गई थी हत्या
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंजाब के मियांवाली जिले में सम्मान के नाम पर एक युवा महिला डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय डॉक्टर अपने सहकर्मी से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके पिता को यह मंजूर नहीं था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Woman allegedly involved in adultery stoned to death in Pakistan
Short Title
पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर महिलाओं की हत्या, महिला पर बरसाए गए पत्थर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Woman crime (representative photo)
Caption

Woman crime (representative photo)

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर महिलाओं की हत्या, पत्नी को पेड़ से बांधकर पति ने बरसाए पत्थर

Word Count
394