अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हर चार साल में नवंबर के पहले मंगलवार को होता है. लेकिन नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को 20 जनवरी तक शपथ लेने का इंतजार करना पड़ता है. यह देरी इसलिए है ताकि नई सरकार के लिए ट्रांजिशन प्लानिंग की जा सके. 1933 में 20वें संविधान संशोधन से पहले, यह अवधि चार महीने की थी, जिसे घटाकर तीन महीने कर दिया गया. इस समयावधि का उपयोग मंत्रिमंडल गठन, नीतियों की योजना और सत्ता हस्तांतरण के लिए होता है.

ट्रांजिशन प्लानिंग: नई सरकार के लिए महत्वपूर्ण कदम

  • ट्रांजिशन प्लानिंग वह प्रक्रिया है जो नए राष्ट्रपति को सत्ता संभालने के लिए तैयार करती है. इस दौरान, 
  • मंत्रिमंडल का चयन होता है.
  • सरकारी नीतियों और एजेंडों पर काम शुरू होता है.
  • चुनाव से जुड़े कानूनी विवादों का समाधान किया जाता है.
  • यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि नई सरकार बिना किसी रुकावट के काम कर सके.

शपथ ग्रहण समारोह
20 जनवरी को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को 'इनॉग्रेशन डे' कहा जाता है. यह समारोह यूएस कैपिटल की सीढ़ियों पर आयोजित होता है, जहां राष्ट्रपति संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हैं. इसके बाद, वह अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओं और योजनाओं को लेकर राष्ट्र को संबोधित करते हैं. यह परंपरा 1789 में जॉर्ज वाशिंगटन के समय से चली आ रही है. यह न केवल सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक है, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का भी उदाहरण है.

दरअसल, इसके पीछे वजह यह है कि अमेरिकी संविधान में हुए 20वें संशोधन के तहत इस तारीख यानि 20 जनवरी का उल्लेख किया गया है. बता दें , संविधान में हुए 20वें संशोधन से पहले 4 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होता था. 


ये भी पढ़ें: 'PoK में आतंक के लॉन्चिंग पैड बंद नहीं किए तो..' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी


20 जनवरी को संडे हो तो 
आपको बताते चलें कि, यदि 20 जनवरी रविवार को पड़ता है, तो उस दिन निजी शपथ ली जाती है, उसके बाद 21 जनवरी को सार्वजनिक समारोह होता है. अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया, शपथ ग्रहण समारोह, और ट्रांजिशन प्लानिंग देश के लोकतंत्र और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हैं. यह पूरी प्रक्रिया दिखाती है कि सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण ही लोकतंत्र की असली ताकत है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
why is the us presidential swearing in ceremony held on january 20 recognized as inauguration day donald trump oath america
Short Title
अमेरिका में राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को ही क्यों होता है? जानिए इसके
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump Oath
Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को ही क्यों होता है? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह

Word Count
395
Author Type
Author