एली कोहेन को दुनिया के सबसे कुशल और बहादुर जासूसों में से एक माना जाता है. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनका जन्म 1924 में मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में एक यहूदी परिवार में हुआ था. 1948 में इजरायल की स्थापना के बाद उनका परिवार इजरायल में बस गया. एली कोहेन खुद 1957 में वहां पहुंचे और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर खुफिया एजेंसी मोसाद में शामिल हो गए. पिछले कुछ सालों से लगातार इजरायल कोहेन की शह मांग रहा है. अब एक बार फिर सीरिया में बशर अल-असद की सरकार बदलने के बाद इजरायल ने फिर से अपनी मांग तेज कर दी है.

कैसे बने सीरिया में सबसे भरोसेमंद व्यक्ति
1962 में, एली कोहेन ने सीरिया में व्यवसायी 'कामेल अमीन थाबेट' का नाम अपनाकर खुफिया ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने सीरिया के शीर्ष राजनेताओं और सैन्य अधिकारियों के बीच ऐसी पहचान बनाई कि उनकी बातें सरकारी आदेशों की तरह मानी जाने लगीं. तीन साल के भीतर, कोहेन ने सीरियाई सैन्य और राजनीतिक ढांचे की गहरी जानकारी इजरायल को पहुंचाई. 

कोहेन की जासूसी का सबसे बड़ा योगदान
एली कोहेन की खुफिया जानकारी 1967 के अरब-इजरायल युद्ध में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई. उनकी दी हुई सूचनाओं ने इजरायल को महज छह दिनों में युद्ध जीतने में मदद की. इस विजय ने इजरायल को क्षेत्रीय शक्ति के रूप में स्थापित किया.

फांसी और शव की तलाश
1965 में सीरियाई सरकार ने कोहेन की पहचान उजागर कर दी. उन्हें गिरफ्तार कर दमिश्क के एक सार्वजनिक चौराहे पर फांसी दे दी गई. उनका शव अब तक इजरायल को नहीं लौटाया गया है. सीरियाई अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने कोहेन के शव को छिपाने के लिए उसकी जगह कई बार बदली. आज भी इजरायल उनकी वापसी के लिए प्रयासरत है. सीरिया ने कई बार इजरायल की मांग को ठुकरा दिया है. हालांकि, दशकों बाद भी उनके दफन स्थल की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने भारत में जजों की ट्रेनिंग पर लगाई रोक, सियासी रिश्तों में एक बार फिर दिखी दरार, जानें पूरी बात


इजरायल के लिए एक अमूल्य योद्धा
एली कोहेन सिर्फ एक जासूस नहीं, बल्कि इजरायल के लिए एक अमूल्य योद्धा थे. उनकी बहादुरी और बलिदान ने इजरायल को दुश्मनों पर रणनीतिक बढ़त दी. उनकी कहानी आज भी प्रेरणा और रहस्य का प्रतीक बनी हुई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who was eli cohen the mossad spy behind israel crushing victory over syria why his name in the news again read the full story israel Syria conflict bashar al assad
Short Title
कौन था एली कोहेन? जिसकी जासूसी के दम पर इजरायल ने सीरिया को बुरी तरह हराया
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mossad Spy Eli Cohen
Date updated
Date published
Home Title

कौन था एली कोहेन? जिसकी जासूसी के दम पर इजरायल ने सीरिया को बुरी तरह हराया, अब क्यों हो रही इसकी चर्चा

Word Count
416
Author Type
Author