डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona Virus) से चीन (China) में मारामारी मची है. अस्पताल से लेकर कब्रिस्तान पर लोगों की लाइनें लगी हैं. अस्पताल में इलाज के लिए बेड मौजूद नहीं हैं. इसके बाद भी चीन दुनिया से सच्चाई छुपा रहा है. चीन का कहना है कि नए साल से कोरोना से जुड़े आंकड़े महीने में एक बार ही जारी करेगा. अब डब्ल्यूएचओ (WHO) ने चीन पर रियल टाइम कोविड डेटा को साझा करने का दवाब बनाया है.  

3 जनवरी को डेटा जारी करेगा चीन 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सपर्ट्स और चीनी अधिकारियों के बीच कोरोना के ताजा हालात को लेकर बैठक की गई. इसमें नए केस, वैक्सीन और ट्रीटमेंट जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सबसे ज्यादा जोर इस बात पर रहा है कि चीन कोई भी आंकड़ा बिना छिपाए दुनिया के साथ साझा करे. इस समय चीन में बढ़ रहे मामले तो चिंता बढ़ाते ही है, साथ में उसका डेटा छिपाना और ज्यादा परेशान कर गया है. इस वजह से वहां की असल कोरोना स्थिति पता करना ही सबसे बड़ी चुनौती है. उसके बाद अब चीन के साइंटिस्ट WHO के एक्सपर्ट्स के साथ 3 जनवरी को एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें चीनी अधिकारी जीनोम सीक्वेंसिंग का डेटा पेश करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः ऑमिक्रॉन BF.7 से भी खतरनाक है नया वेरिएंट XBB15, दुनियाभर में मचा सकता है तबाही

इससे पहले शुक्रवार को, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने चीन बढ़ रही कोविड स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए "व्यापक जानकारी" ना होने को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि चीन में कोरोना नियमों में ढील देने के बाद चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. विभिन्न देशों द्वारा चीन पर यात्रा पाबंदियों को लेकर भी उन्होंने अपनी राय प्रकट की. 

कई देशों ने लगाया प्रतिबंध 
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद यूरोपीय देशों स्पेन-इटली के बाद फ्रांस और ब्रिटेन ने भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. फ्रांस की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि चीन से आने वाले यात्रियों को 48 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. फ्रांस की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि चीन से आने वाले यात्रियों को 48 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके अलावा आने के बाद यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग भी की जाएगी. चीन से इंग्लैंड आने वाले यात्रियों को भी दो दिन पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. ब्रिटेन में नए नियम 5 जनवरी, 2023 से लागू किए जाएंगे. हालांकि चीन से स्कॉटलैंड, वेल्स या उत्तरी आयरलैंड के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. 

इनपुट-एजेंसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
who presses china for real time data on covid 19 chinese passenger restrictions 10 countries
Short Title
चीन में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, WHO ने मांगी रियल टाइम रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Corona BF.7 Variant
Caption

Corona BF.7 Variant

Date updated
Date published
Home Title

चीन में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, WHO ने मांगी रियल टाइम रिपोर्ट, 10 देशों ने लगाए कड़े प्रतिबंध