डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर (Asim Munir) को पाकिस्तानी सेना का नया अध्यक्ष चुना है. इससे पहले अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की चीफ चुना गया था. आसिम मुनीर को सितंबर 2018 में थ्री स्टार जनरल के तौर प्रमोशन दिया गया था. इसके बाद ISI चीफ चुना गया था. उन्हें जनरल कमर जावेद बाजवा का वफादार भी माना जाता है. ले. जनरल आसिम मुनीर मंगला स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल प्रोग्राम के जरिए पाकिस्तानी सेना में आए. उन्हे फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट के जरिए कमिशन मिला. आसिम मुनीर ने जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ पाकिस्तान के नॉर्दन एरिया में ब्रिगेडियर के तौर पर काम किया है.
आसिम मुनीर साल 2017 की शुरुआत में मिलिट्री इंटेलिजेंस के डायरेक्टर चुने गए थे. इसके बाद अगले साल वह ISI चीफ बनाए गए. हालांकि वह सिर्फ 8 महीने तक ही ISI चीफ के तौर पर काम कर पाए थे. उन्हें तब के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने हटा दिया था. उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को ISI चीफ बनाया गया था. आसिम मुनीर गुजरांवाला स्थित मुख्यालय में दो साल के लिए कोर कमांडर के रूप में भी तैनात रह चुके हैं. इस समय वह जनरल हेडक्वार्टर्स (GHQ) में क्वार्टर मास्टर के रूप में तैनात हैं.
पढ़ें- PoK: इंडियन आर्मी की तैयारी से बौखलाई पाकिस्तानी सेना, ट्वीट कर दी गीदड़भभकी
आसिम मुनीर पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे आर्मी चीफ हैं जो मिलिट्री इंटेलिजेंस और ISI दोनों की ही कमान संभाल चुके हैं. वह पहले ऐसे पाकिस्तान आर्मी चीफ भी होंगे जिन्हें स्वार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जा चुका है. वह मदीना में भी लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में तैनात रह चुके हैं. मदीना में तैनाती के समय 38 साल की उम्र में वह पहले ऐसे पाकिस्तानी अधिकारी जो हाफीज-ए-कुरान बन गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं पाकिस्तानी सेना के नए अध्यक्ष आसिम मुनीर? ISI की संभाल चुके हैं कमान