Gursimran Kaur News: कनाडा के हैलिफैक्स में एक वॉलमार्ट स्टोर की बेकरी के ओवन में 19 वर्षीय भारतीय मूल की लड़की गुरसिमरन कौर मृत पाई गई. गुरसिमरन 3 साल पहले अपनी मां के साथ यूके से कनाडा आई थी. साथ ही पिछले दो वर्षों से वॉलमार्ट में काम कर रही थी. घटना के समय, जब गुरसिमरन लगभग एक घंटे तक दिखाई नहीं दी, तो उसकी मां ने अन्य कर्मचारियों से उसकी पुछ-ताछ कर तलाश शुरू की. किसी ने यह सोचा कि वह ग्राहकों की मदद कर रही होगी, परंतु बाद में उसका फोन और वह खुद न मिलने पर सबको चिंता हुई.

वॉक-इन ओवन में मिला शव
हैलिफैक्स पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि उसका शव वॉक-इन ओवन में मिला था. उन्होंने जनता से सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की है. मैरीटाइम सिख सोसाइटी ने पीड़ित परिवार के लिए परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई हैं. गुरसिमरन के पिता और भाई को भारत से लाने और अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता जुटाने के लिए GoFundMe अभियान चलाया जा रहा है. अभियान ने मात्र 10 घंटे में $50,000 का लक्ष्य पार कर लिया और अब तक $188,975 से अधिक की राशि भी जुट ला है.


 ये भी पढ़ें- पाकिस्तान जाकर फंसा जाकिर नायक, लगा धर्म को बदनाम करने का आरोप, राष्ट्रपति से कड़ी कार्रवाई की मांग


इस मामले में पुलिस, प्रांतीय श्रम विभाग और डॉक्टर्स के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं. स्थानीय श्रम विभाग ने स्टोर की बेकरी में उस उपकरण पर काम रोकने का आदेश दिया है, जिसमें यह घटना हुई. वॉलमार्ट कनाडा ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है. साथ ही अपने कर्मचारियों के लिए शोक परामर्श और वर्चुअल देखभाल उपलब्ध कराई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is Sikh girl Gursimran Kaur Body found in walk-in oven in Canada
Short Title
कनाडा में सिख लड़की का वॉक-इन ओवन में मिला शव, जानिए कौन हैं गुरसिमरन कौर?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gursimran Kaur
Date updated
Date published
Home Title

कनाडा में सिख लड़की का वॉक-इन ओवन में मिला शव, जानिए कौन हैं गुरसिमरन कौर?

Word Count
313
Author Type
Author
SNIPS Summary
कनाडा में एक सिख लड़की का शव वॉलमार्ट स्टोर की बेकरी के ओवन में  मिला है. गुरसिमरन पिछले 3 साल से अपनी मां के कनाडा में रह रही थी. वहीं मैरीटाइम सिख सोसाइटी ने गुरसिमरन कौर के परिवार को कुछ सेवाएं उपलब्ध कराई हैं.