Abu Akasha Pakistani terrorist: भारत के मॉस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में शामिल अबु जुंदल, हाफिज मुहम्मद जमील, युसुफ अजहर, मोहम्मद हसन और अबु अकाशा समेत 5 आंकतवादियों को भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ढेर कर दिया गया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 7 मई को जो एयरस्ट्राइक की थी, उसमें वहां के टॉप 5 आतंकी मारे गए हैं. शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की फाइनल सूची सामने आई है. इस लिस्ट में आतंकवादी खालिद उर्फ अबु अकाशा का नाम भी शामिल है. 

कौन है आतंकवादी अबु अकाशा?

खालिद उर्फ अबू अकाशा पाकिस्तान का एक आतंकवादी है, जो भारत में मॉस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट में है. यह आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. अबु अकाशा जम्मू-कश्मीर में हुए कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. वहीं, अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी करने के मामले में भी इसका नाम जुड़ा था. इस आतंकवादी का अंतिम संस्कार फैसलाबाद में किया गया, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर भी शामिल हुए. 

बता दें, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को की थी. इस एक्शन में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकवादी ठिकाने तबाह कर दिये गए थे. अब उन आतंकवादियों के नाम सामने आए हैं जो भारत की सेना के ऑपरेशन में पाकिस्तान में मारे गए थे. उन्हीं आतंकवादियों की लिस्ट अबु अकाशा का नाम शामिल है. 

पाकिस्तान की हर नाकाम कोशिश का जवाब

रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने यह जानकारी दी कि भारत ने शुक्रवार रात पाकिस्तानी हमले का जवाब उसके 8 मिलिट्री ठिकानों पर हमला करके दिया. इनमें पाकिस्तानी एयरबेस, हथियार डिपो शामिल हैं.  इससे पहले BSF ने वीडियो जारी कर बताया कि पाकिस्तान के सियालकोट में लूनी में आतंकी लॉन्चपैड तबाह कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें - India Pakistan War: भारतीय सेना ने किया मिसाइल को तबाह, पाकिस्तान के हर हमले नाकाम, विदेश मंत्रालय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस


 

पाकिस्तान 26 शहरों को बनाया निशाना

शुक्रवार को रात 7.47 से रात 10.57 के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे थे. इस हमले को भारतीय आर्मी ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया. इस हमले में राजौरी के प्रशासनिक अफसर की भी मौत हो गई.  

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Who is Pakistani terrorist khalid Abu Akasha who was killed in India Operation Sindoor list of top 5 terrorists revealed
Short Title
कौन है पाकिस्तान का आतंकवादी Abu Akasha, जो भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में हुआ ढेर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान
Date updated
Date published
Home Title

कौन है पाकिस्तान का आतंकवादी Abu Akasha, जो भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में हुआ ढेर, 5 टॉप आतंकियों की लिस्ट आई सामने

Word Count
415
Author Type
Author