डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले मालदीव के कुछ मंत्रियों और नेताओं के विवादित बयान के बाद से मालदीव सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. मालदीव सरकार ने भी एक्शन लेते हुए तीन मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को निलंबित कर दिया है. मालदीव सरकार के कई मंत्री और वहां के कई सांसद ने भी इस तरह के बयान की निंदा की है. इस बीच मालदीव की एक सांसद और पूर्व डिप्टी स्पीकर ईवा अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि मोइज्जू सरकार को भारतीयों से माफी मांगना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि इवा अब्दुल्ला कौन हैं, जो  पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपने राष्ट्रपति से माफी मंगवाने पर अड़ीं हैं. 

 मालदीव की सांसद ईवा अबदुल्ला ने इस पूरे मामले पर कहा कि यह बिल्कुल महत्वपूर्ण है कि मालदीव सरकार ने मंत्री की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है. मुझे पता है कि सरकार ने मंत्रियों को निलंबित कर दिया है लेकिन मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मालदीव सरकार भारतीय लोगों से औपचारिक माफी मांगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि मंत्री की टिप्पणी बेहद शर्मनाक, नस्लवादी और बर्दाश्त के बाहर है. मंत्री के शब्द किसी भी तरह से मालदीव के लोगों की राय को नहीं दिखाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह बात सबको पता है कि हम भारत पर कितने निर्भर हैं और जब भी हमें जरूरत पड़ी है, भारत हमेशा सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से रहा है. हम आर्थिक संबंधों, सामाजिक संबंधों, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और पर्यटन आदि मामलों में भारत पर निर्भर रहे हैं और मालदीव के लोग इसके लिए बहुत आभारी हैं और इस बार में में बहुत जागरूक हैं.

ये भी पढ़ें: Maldives Controversy: पीएम मोदी पर टिप्पणी भारी पड़ेगी मालदीव की इकोनॉमी को, EaseMyTrip ने रद्द की सारी एडवांस बुकिंग

कौन हैं ईवा अबदुल्ला?

इब्राहिम सोलेह की सरकार में इवा अब्दुल्ला मालदीव की डिप्टी स्पीकर रह चुकी हैं. वह पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की वह चचेरी बहन हैं. उन्होंने अपने खिलाफ अविश्वास मत से पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था और वह अभी एक सांसद हैं. इवा अब्दुल्ला स्थानीय समाचार पत्र मिनीवैन डेली की मैनजर भी रह चुकी हैं और उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ भी काम किया है. वह 2009 से लगातार तीन बार वह गालोल्हू उथुरु निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार सांसद रहीं. वह पहले मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य थीं लेकिन उन्होंने मई 2023 में पार्टी छोड़ दी थी. अब वह मोहम्मद नशीद के नेतृत्व वाली पार्टी 'द डेमोक्रैट्स' की मेंबर हैं. उन्हें 2019 में डिप्टी स्पीकर चुना गया था और वह इस पद के लिए चुनी जाने वाली दूसरी महिला थीं. उन्होंने इंग्लैंड की वारविक यूनिवर्सिटी से राजनीति और सरकार में बीए और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में एमए किया है. 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में शेख हसीना की वापसी तय, अजेय कैसे हो गई आवामी लीग?

पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बढ़ा बवाल 

पीएम मोदी ने हाल 2-3 दिसंबर को केरल और तमिलनाडु के साथ ही लक्षद्वीप की यात्रा की थी. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देते हुए लोगों से इस जगह की यात्रा करने का आह्वान किया था. इस पर मालदीव के कुछ मंत्रियों और नेताओं ने पीएम मोदी और भारत को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां कर दीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय लोग मालदीव की यात्रा का बहिष्कार करने का आह्वान करने लगे. इस बीच मालदीव सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर सफाई दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
who is maldives mp eva abdullah says mohamed muizzu govt should apologise
Short Title
कौन हैं इवा अब्दुल्ला, जो पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपने राष्ट्रपति से माफी मंगवा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Who Is Eva Abdullah
Caption

Eva Abdullah

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं इवा अब्दुल्ला, जो पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपने राष्ट्रपति से माफी मंगवाने पर अड़ीं
 

Word Count
602
Author Type
Author