अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक नाम खूब चर्चा में रहा था. ये नाम 17 साल की काई ट्रंप का था. वो अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोती हैं. चुनाव के समय वो अपने दादाजी की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में भी मौजूद रही थीं. उस दौरान वो अपने भाषण में अपने दादा के एक अलग पक्ष को दुनिया के सामने रखा था. उस समय उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मेरे लिए दादा एक साधारण इंसान हैं. जब हमारे माता-पिता नहीं देख रहे होते हैं, तो वह हमें कैंडी और सोडा देते हैं, वह हमेशा जानना चाहते हैं कि हम स्कूल में कैसा कर रहे हैं.' साथ ही काई ने बताया था कि उनके दादा निजी तौर पर उनका कितना ख्याल रखते हैं. जब वो उच्च सम्मान सूची में शामिल हुईं तो उनके दादा कितने खुश हुए थे, वो हमेशा प्रोत्साहित करते हैं.
कौन हैं काई ट्रंप?
काई ट्रंप डोनाल्ड जूनियर यानी मैडिसन ट्रंप और उनकी पत्नी वेनेसा ट्रंप की बेटी हैं. उनका नाम उनके परदादा डेनिश जैज संगीतकार काई इवांस के नाम पर रखा गया है. वो पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. वो फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी में द बेंजामिन स्कूल में पढ़ती हैं. वो वहां से 2026 में ग्रेजुएट हो जाएंगी. साथ ही वो एक स्कूल लेवल की गोल्फर भी हैं.
काई ट्रंप का है अपना यूट्यूब चैनल
काई ट्रंप का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है. जहां वो नियमित तौर पर वीडियो अपलोड करती हैं. ये वीडियो व्लॉग के फॉर्म में होते हैं. वहां पर उनके सारे वीडियो खूब वायरल होते हैं. लोग भर-भर के लाइक और कमेंट करते हैं. इसी चैनल पर उन्होंने अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खलते हुए व्लॉग भी अपलोड किया है. साथ ही एलन मस्क के स्पेस एक्स के एक रॉकेट लॉन्च का भी व्लॉग डाला है. काई ने अपने एक व्लॉग में ट्रंप के जेट की लग्जरी दृश्य को भी कैप्चर किया है. उस व्लॉग में दिखाया गया कि ट्रंप का निजी जेट किसी महल से कम नहीं है. इसके भीतर फ्लैट-स्क्रीन टेवी, शानदार सोफे और एक बेहतरीन बेडरूम मौजूद है. साथ ही इस जेट की सीट 24 कैरेट गोल्ड से निर्मित है. अंदर एक लाउन्ज भी मौजूद है. जिसमें यात्री फुल सिनेमा एन्टरनेटमेंट सिस्टम का फुल लुत्फ उठाते हैं. हाल के व्लॉग में उन्होंने स्टारबक्स मेनू के ड्रिंक का लुत्फ उठाते हुए वीडियो बनाया है. काई के वीडियोज का इतना ज्याद वायरल होने की वजह उनका 'डाउन टू अर्थ' वाला व्यवहार है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kai Trump: कौन हैं काई ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप की पोती के वीडियो क्यों हो रहे खूब वायरल?