Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई कैबिनेट में एक और भारतवंशी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वकील हरमीत के. ढिल्लों को न्याय विभाग में असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया है.
ट्रंप ने दी जिम्मेदारी
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ढिल्लों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने फ्री स्पीच और सेंसरशिप के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई है. साथ ही टेक कंपनियों को आलोचना का सामना कराया है. ट्रंप ने यह भी बताया कि ढिल्लों सिख समुदाय से जुड़ी हुई हैं. अपनी नई भूमिका में वह संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेंगी.
ये भी पढ़ें- Syria: सीरिया में हुए तख्तापल्ट में शिया-सुन्नी विवाद का कितना अहम रोल, किस तबके से आते हैं असद और जोलानी?
हरमीत के. ढिल्लों का परिचय
हरमीत के. ढिल्लों का जन्म 2 अप्रैल 1969 को चंडीगढ़ भारत में हुआ था. जब वह सिर्फ दो साल की थीं. उनका परिवार चंडीगढ़ से अमेरिका शिफ्ट हो गया था. उनका पालन-पोषण नॉर्थ कैरोलिना में हुआ और बाद में वह न्यूयॉर्क सिटी चली गईं. हरमीत ने डार्टमाउथ कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लॉ क्लर्क के रूप में की और बाद में न्याय विभाग के कॉन्स्टिट्यूशनल टॉर्ट्स सेक्शन में काम किया है. 2006 में उन्होंने अपनी खुद की लॉ फर्म, ढिल्लों लॉ ग्रुप की स्थापना की थी. बता दें कि हरमीत ढिल्लों को तब व्यापक पहचान मिली जब उन्होंने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) के दौरान अरदास की थी. उस समय ट्रंप भी वहां उपस्थित थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं भारतीय मूल की हरमीत ढिल्लों? जिन्हें ट्रंप की नई कैबिनेट में मिली जगह, चुनी गईं असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल