Who is Anita Anand: कनाडा से भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बीते मंगलवार को अपने कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा की, जिसमें भारतीय मूल की अनीता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया. कनाडाई पीएम ने यह कदम हाल ही में पुन: निर्वाचित लिबरल सरकार के गठन के तहत उठाया है. बता दें, मार्क कार्नी इसी साल की शुरुआत में जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री बने हैं. 

भारतीय मूल की अनीता आनंद ट्रुडो सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं. अब पीएम मार्क कार्नी ने मेलोनी जोली की जगह अनीता आनंद को विदेश मंत्री बनाया है. जोली अब उद्योग मंत्री होंगी. इससे पहले अनीता आनंद रक्षा मंत्री समेत कई अहम पदों पर भी रह चुकी हैं. आइए जानें अनीता आनंद के बारे में सारी डिटेल. 

गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

अनीता आनंद का जन्म बेशक भारत में न हुआ हो, पर उनका रिश्ता भारत से है. अनीता के पेरेंट्स भारत से ही थे. उनके पिता तमिलनाडु और मां पंजाब से थीं. बाद में दोनों दंपति कनाडा में बस गए. वहीं, अनीता के दादा भारत के स्वतंत्रता सेनानी थे. अनीता आनंद कनाडा की पहली हिंदू महिला सांसद और कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने गीता पर हाथ रखकर विदेश मंत्री पद की शपथ ली. 


यह भी पढ़ें - पाकिस्तान एयरफोर्स का 20% ढांचा बर्बाद, कई लड़ाकू विमान स्वाहा, भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने PAK में मचाई तबाही


 

अनीता का जन्म और फैमिली बैकग्राउंड

अनीता आनंद का जनंम केंटविले, नोआ स्कोटिया में हुआ. उनकी दो बहनें गीता आनंद और सोनिया आनंद हैं. गीता आनंद टोरंटो में एक वकील हैं और सोनिया मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में एक फिजिशियन और रिसर्चर हैं. अनीता आनंद पेशे से वकील, प्रोफेसर और रिसर्चर रह चुकी हैं. उनके चार बच्चे हैं. अनीता पहली बार 2019 में ओकविले के लिए संसद सदस्य के रूप में चुनी गई थीं. उन्होंने ट्रैजरी बोर्ड के अध्यक्ष और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is Anita Anand who became the foreign minister of Canada what is her relation with India she took oath by keeping her hand on Gita
Short Title
कौन हैं अनीता आनंद, जो कनाडा में बनीं विदेश मंत्री, भारत से क्या है संबंध
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अनीता
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं अनीता आनंद, जो कनाडा में बनीं विदेश मंत्री, भारत से क्या है संबंध, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ 

Word Count
344
Author Type
Author