New Year 2025: नए साल का आगमन हमेशा नई उम्मीदें, अवसर और चुनौतियां लेकर आता है. साल 2025 भी कोई अपवाद नहीं होगा. यह वर्ष उन बदलावों का गवाह बनेगा, जो तकनीक, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और अंतरिक्ष अन्वेषण में दुनिया को एक नई दिशा में ले जाएंगे. तकनीकी प्रगति, जलवायु परिवर्तन पर एक निर्णायक कदम और वैश्विक नेताओं की भूमिका, इन सभी ने मिलकर 2024 को एक अहम साल बना दिया है. आइए जानते हैं कि यह नया साल हमें किस तरह की संभावनाओं और चुनौतियों के साथ आगे बढ़ने का मौका देगा. 

तकनीक: Artificial Intelligence और Extended Reality का बढ़ता प्रभाव
बात अगर तकनीक की करें तो 2025 तकनीकी विकास का एक और ऐतिहासिक साल साबित होगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन का विस्तार विभिन्न उद्योगों में देखने को मिलेगा. हेल्थकेयर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल जैसे क्षेत्रों में AI आधारित सिस्टम्स काम को और प्रभावी बनाएंगे. AI Growth: 2025 में ग्लोबल AI मार्केट का आकार 747.91 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

Extended Reality (XR): AR और VR तकनीक शिक्षा, मनोरंजन और वर्क एनवायरमेंट्स में बदलाव लाएगी. Meta का Orion जैसे AR डिवाइस भी मुख्यधारा में शामिल होंगे. 

पर्यावरण: हरित ऊर्जा की ओर कदम
गौरतलब है कि, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के लिए 2020 का दशक ‘निर्णायक दशक’ कहा गया है. पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन को लेकर बातचीत हो रही है.  नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश और बैटरी स्टोरेज तथा हाइड्रोजन ईंधन में नवाचार 2025 में तेजी पकड़ने कि संभावना है. कई देश नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. हालांकि, प्राकृतिक आपदाओं जैसे जंगल की आग, बाढ़ और तूफान की घटनाएं भी बढ़ने की संभावना है. 

भू-राजनीति: चार बड़े नेताओं की भूमिका
2025 में वैश्विक राजनीति में चार प्रमुख नेता अपनी रणनीतियों से दुनिया की दिशा तय कर सकते हैं. 

  • डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका): राष्ट्रपति के अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप घरेलू विकास और वैश्विक संघर्षों को हल करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. 
  • व्लादिमीर पुतिन (रूस): अपने 20वें साल में पुतिन क्षेत्रीय विस्तार और नई रणनीतियों पर काम करेंगे. वहीं लगातार रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग से निपटना भी पुतिन के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम होगा. 
  • शी जिनपिंग (चीन): जिनपिंग घरेलू असंतोष और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए आक्रामक रवैये में कमी ला सकते हैं. 
  • नरेंद्र मोदी (भारत): मोदी विकास और निष्पक्षता की नीति पर चलते हुए भारत की वैश्विक भूमिका को और मजबूत कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Jimmy Carter: कौन थे जिमी कार्टर? पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति का 100 साल की उम्र में निधन


वैश्विक अर्थव्यवस्था: उभरती अर्थव्यवस्थाओं का दबदबा
महंगाई और आर्थिक सुधार 2025 में भी वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेंगे. OECD की रिपोर्ट के अनुसार, 2025-26 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि 3.3% पर स्थिर रहेगी. लगातार दुनिया में युद्ध से उत्पन्न हुई अनिश्चितताओं के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पूरी दुनिया की नजर टिकी रहेगी. वहीं, भारत समेत पूरे एशिया के लिए ये साल काफी अहम होने वाला है. 

अंतरिक्ष के लिए भी होगा यादगार 
2025 अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में भी एक यादगार साल होगा. NASA का Artemis-II मिशन सितंबर 2025 में लॉन्च होगा, जो चार अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजेगा. भारत का गगनयान 2 लॉन्च और Axiom-4 मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ISS मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक होगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
what major changes will new year 2025 bring a look at advancements in technology shifts in politics and economic trends geopolitcs year ender 2024
Short Title
नए साल में कितनी बदल जाएगी दुनिया? जानें कितनी बदलेगी तकनीक, राजनीति और
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World 2025
Date updated
Date published
Home Title

नए साल में कितनी बदल जाएगी दुनिया? जानें कितनी बदलेगी तकनीक, राजनीति और अर्थव्यवस्था

Word Count
577
Author Type
Author