Pakistani citizen exposes army: पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष लोगों का बदला भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके लिया. भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. भारत की तरफ से शुरू किए गए इस ऑपरेशन में आतंकी मसूद अजहर के परिवार का भी खात्मा कर दिया गया. हालांकि, पाकिस्तान हमलों से जुड़ी सही जानकारी जनता के सामने रखने से बच रहा था लेकिन उसके अपने नागरिक ने ही उसकी पोल खोल दी. 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पाक नागरिक कहता है कि कल भारत ने हमारे ऊपर 24 मिसाइल हमले किए. हैरानी की बात यह है कि 24 के 24 मिसाइलों ने अपने टारगेट को हिट किया. इंडिया ने जो टारगेट सेट किया था उसे अचीव किया. पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को रोकने में नाकाम रहा. भारत ने हमें हमारे घर में घुसकर मारा.' 

'घर में घुस कर मारा भारत ने'

1.50 सेकेंड के इस वीडियो में पाक नागरिक आगे कहता है कि हम सुनते हैं कि ईरान ने इजरायल के ऊपर 200 मिसाइल छोड़े.. 300 मिसाइल छोड़े और बमुश्किल कोई एक मिसाइल भी इजरायल को हिट कर पाता है.. इजरायल बीच में ही उनको पकड़ लेता है और उनको हवा में ही तबाह कर देता है, जबकि यहां हालत यह है कि हम 24 मिसाइल को भी इंटरसेप्ट नहीं कर पाए. 24 के 24 मिसाइल हमारे सिर के ऊपर आकर गिरी.'


यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से तबाह हुआ लश्कर आतंकी हाफिज सईद, मिट्टी में मिला भारत के दुश्मन का टेरर कैंप


 

पाक नागरिकों को लताड़ा

पाक नागरिक ने अपने नागरिकों को लताड़ते हुए कहा, 'अब कुछ लोग कहेंगे कि आप भारत की तरीफ कर रहा हूं, लेकिन जो सच है वह सच है. हमारे ऊपर मिसाइलें गिरी हैं. पूरी दुनिया ने देखा है. आप तो शुक्र मानाएं कि भारत ने हमारी फौजी जगहों पर हमला नहीं किया. अगर उन्होंने एयर बेस या किसी छावनी पर हमला किया होता तो हो बात ही खत्म हो गई थी फिर कुछ बचता ही नहीं.'

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से


 

Url Title
We could not stop even a single attack they attacked us inside our homes Pakistani citizen exposed his own army and government
Short Title
'हम एक भी हमला नहीं रोक पाए, उन्होंने हमें घर में घुस के मारा'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आतंकी
Date updated
Date published
Home Title

'हम एक भी हमला नहीं रोक पाए, उन्होंने हमें घर में घुस के मारा', पाकिस्तानी नागरिक ने खोली अपनी ही आर्मी और सरकार की पोल
 

Word Count
429
Author Type
Author