डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को लेकर वैश्विक टकरावों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को फोन किया है. इस दौरान दोनों के बीच कुछ अहम वैश्विक मुद्दों पर बात हुई है. जेलेंस्की ने स्वयं ही पीएम मोदी से बातचीत की जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने बताया है कि भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर भी पीएम मोदी के साथ बातचीत हुई है और भारत को इस सम्मेलन को सुचारु आयोजन को लेकर शुभकामानाएं दी हैं.

यूक्रेनी के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीच हुई. मैंने उन्हें जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दी. इसी मंच पर मैंने शांति सूत्र की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं. मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया."

इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. पीएमओ ने कहा, "दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने यूक्रेन के अधिकारियों से भारतीय छात्रों की निरंतर शिक्षा की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, जिन्हें इस साल की शुरुआत में यूक्रेन से वापस आना पड़ा था."

चीन में कोरोना से मरे लोगों की लाश लेकर लाइन में लगे हैं घरवाले, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच इससे पहले इसी साल अक्टूबर के महीने में भी फोन पर बात हुई थी. पीएम मोदी ने तब कहा था कि यूक्रेन में युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है. इससे पहले इसी माह रूस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के व्लादिमीर पुतिन ने फोन किया था और कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करने पर बात हुई थी. 

नेपाल में फिर प्रचंड और ओली की सरकार, दोबारा चलेगा चीन की 'गुंडई' या भारत का काम होगा आसान?

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बीती 16 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में मामले को डॉयलाग कूटनीति से आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Volodymyr Zelensky calls pm narendra modi seeks support for peace formula russia ukraine war
Short Title
युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मिलाया PM Modi को फोन, इन मुद्दो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm modi
Date updated
Date published
Home Title

पुतिन के बाद अब जेलेंस्की का पहुंचा पीएम मोदी को फोन, जानें क्यों करनी पड़ रही है बात