डीएनए हिंदी: थाईलैंड में आए समुद्री तूफान के दौरान उठीं सुनामी (TSunami) जैसी लहरों में फंसकर स्थानीय नेवी का एक जंगी जहाज पलट गया है. इस दुर्घटना के कारण जहाज में मौजूद करीब 106 लोग डूब गए, जिनमें से 75 को रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचा लिया गया है. 31 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस बात की जांच की जा रही है कि एक जंगी जहाज को भी पलट देने की ताकत रखने वाली लहर सुनामी के कारण तो नहीं आई थी. जहाज के तूफानी लहरों में फंसने के दौरान बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

पढ़ें- China Border पर नहीं है कोई समुद्र, फिर भी Indian Navy कर रही सुरक्षा, समझिए गेम प्लान

रविवार को आया था तूफान

थाई समुद्र में रविवार को तूफान आया था. इस तूफान में थाई नेवी का जंगी जहाज एचटीएमएस सुखोथाई (HTMS SUKHOTHAI) फंस गया था. यह जहाज उस समय प्राचुप खीरी खान प्रांत में बंग सफान से पूर्व की दिशा में करीब 32 किमी दूर गश्त लगा रहा था. तूफान के कारण समुद्र में उठी ऊंची लहरों से इसे पॉवर कंट्रोल में पानी भर गया था. इसके चलते यह एकतरफ झुक गया था. इसके बाद आई तूफानी लहर की टक्कर से यह जहाज पलट गया था. सोमवार को थाई अधिकारियों ने बताया कि जहाज के पलटने के बाद नेवी ने एयरफोर्स से मदद मांगी थी. नेवी और वायुसेना ने रविवार को पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें 75 लोगों को बचा लिया गया. 

पढ़ें- किसान गर्जना रैली: दिल्ली में किस रूट पर मिलेगा जाम और कौन सा रास्ता होगा साफ

लापता लोगों के लिए 12 घंटे बाद भी ऑपरेशन जारी

थाई नेवी के प्रवक्ता एडमिरल पॉगक्रॉन्क मोनथार्डपलिन के मुताबिक, 31 लोग अब भी लापता हैं और जहाज को डूबे हुए 12 घंटे से ज्यादा समय हो गया है. इसके बावजूद हमें और लोगों के जिंदा बचने की आशा है. इस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार को भी जारी रखा गया है.

पढ़ें- नौकरियों के मामले में आने वाला है 2008 से भी बुरा समय, जानें 2023 में क्या होगा हाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर थाईलैंड की रॉयल थाई नेवी (Royal Thai Navy) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से जहाज के डूबने के दौरान की वीडियो शेयर की है. इसके अलावा थाई नेवी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. जहाज डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जहाज करीब 60 डिग्री पर झुका हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो रविवार शाम को तूफान थमने के बाद का है. इसके बाद रात में जहाज डूब गया.

पहली बार डूबा है ऐसे जंगी जहाज

नेवी प्रवक्ता ने कहा कि रविवार रात को जहाज में पानी भरने के कारण शॉर्ट सर्किट से बिजली गुल होने का मैसेज मिला था. जहाज पर मौजूद क्रू कंट्रोल करने की कोशिश रहा था, लेकिन स्थानीय समय के हिसाब से रात 23.30 बजे जहाज पलटकर डूब गया. जहाज के ऐसे पलटने से नेवी अधिकारी हैरान हैं. प्रवक्ता ने भी कहा कि हमारे इतिहास में इस तरह से एक एक्टिव और इस्तेमाल किया जा रहा जंगी जहाज नहीं डूबा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें- मोदी सरकार ने इस साल खूब कमाया टैक्स, 25 पर्सेंट बढ़ गया GST कलेक्शन 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Viral Video Royal Thai Navy ship HTMS SUKHOTHAI sink after Tsunami like tide 31 feared to be dead
Short Title
थाई नेवी का जंगी जहाज पलटा, 31 सैनिक लापता, क्या थाईलैंड में आई सुनामी, VIDEO
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Royal Thai Navy Ship Sink
Caption

Royal Thai Navy का जंगी जहाज रविवार को कुछ इस तरह से डूबा.

Date updated
Date published
Home Title

थाई नेवी का जंगी जहाज पलटा, 31 सैनिक मरे, क्या थाईलैंड में आई सुनामी, देखें वीडियो