डीएनए हिंदी: गांव-देहात की अपनी ही अलग खासियत होती है. कोई गांव अपनी अलग संस्कृति के लिए जाना जाता है. कोई अलग प्रोफेशन के लिए. हाल ही में एक गांव की खबर आई थी जहां के हर घर में एक यूट्यूबर है. अब एक ऐसे गांव की खबर है जहां हर घर में एक यौन अपराधी है. यानी हर घर में एक ऐसा व्यक्ति है जिसने कोई ना कोई यौन अपराध (Sexual Crime) किया है. हैरानी हो रही है ना! बात ही कुछ ऐसी है. इस पर कई सवाल भी कि आखिर ऐसा गांव बसाया किसने? यौन अपराधियों के लिए अलग से गांव क्यों बनाया गया? ये गांव है कहां? जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब-
कहां है यौन अपराधियों का ये गांव
ये गांव अमेरिका के फ्लोरिडा में है. इस गांव की आधी से ज्यादा आबादी यौन अपराधी है. इस गांव में करीब 200 लोग रहते हैं. इस गांव में बने आलीशान घर देखकर एक बार को आप हैरान ही रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कहां से आया ट्रकों के पीछे लिखा ये Horn Ok Please, क्या है इस Ok का मतलब ?
किसने बसाया ये गांव
2009 में पैस्टर डेक विडरो नाम के एक व्यक्ति ने इस गांव को बसाया था. उसका मकसद था कि यौन अपराधों को लेकर सजा पूरी कर चुके लोग, वापस समाज से जुड़ सकें. फ्लोरिडा के कानून के मुताबिक, यौन अपराधी स्कूल, पार्क या प्लेग्राउंड से हजार फीट की दूरी के अंदर नहीं रह सकते हैं. इस गांव के लोग वे हैं जो यौन अपराध में शामिल होने के बाद अपनी सजा काट चुके हैं. खास बात ये है कि यहां गंभीर यौन अपराधों में शामिल लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: OMG! इस देश में बैन है कुत्ता-बिल्ली पालना, रूल तोड़ने पर हो जाती है जेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Village for sexual criminals
इस गांव में रहते हैं सारे 'यौन अपराधी', आलीशान घर देखकर रह जाएंगे आप हैरान