अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे सैकड़ों भारतीयों को वापस भेज दिया, लेकिन जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया, उस पर सवाल उठ रहे हैं. अमेरिका से लौटे लोगों ने खुलासा किया कि उन्हें जानवरों की तरह जंजीरों में बांधकर डिपोर्ट किया गया. अब व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक वीडियो ने इस दावे को और मजबूत कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में जकड़कर विमान में बैठाया जा रहा है.
इस वीडियो को देखकर टेस्ला और एक्स (Twitter) के मालिक एलन मस्क ने खुशी जताते हुए 'WOW! लिखा, जबकि भारत में इस मुद्दे पर सियासी घमासान छिड़ गया है.
व्हाइट हाउस का वीडियो और अमेरिका का रवैया
व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए वीडियो में एयरपोर्ट का एक दृश्य दिखाया गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग विमान में चढ़ने के लिए तैयार किए जा रहे हैं. इनमें से कई लोगों के हाथों और पैरों में जंजीरें डली हुई हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में दिख रहे लोग किन-किन देशों के हैं, लेकिन भारत में कई लोग मान रहे हैं कि भारतीयों को भी इसी तरह डिपोर्ट किया गया होगा.
ASMR: Illegal Alien Deportation Flight 🔊 pic.twitter.com/O6L1iYt9b4
— The White House (@WhiteHouse) February 18, 2025
भारतीय नेताओं की प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस द्वारा जारी इस वीडियो पर भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसे भारत का अपमान बताते हुए कहा, 'अमेरिका हर दिन भारतीयों का अपमान कर रहा है और भारत सरकार चुप बैठी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर प्रतिक्रिया देने की मांग की.
अमेरिका हर दिन भारत का अपमान कर रहा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 19, 2025
White House हाथ में हथकड़ी पैरों में बेड़ियाँ डालकर भारतीयों की तस्वीर जारी कर रहा है।
महामानव की महाचुप्पी देश को परेशान कर रही है।
144 करोड़ भारतीयों का रहनुमा इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है?
मोदी के मुँह से विरोध का एक शब्द क्यों नही? pic.twitter.com/MnlBQ1mOoM
डिपोर्ट किए गए भारतीयों का दर्द
अब तक कुल 332 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा जा चुका है. अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे एक शख्स ने बताया कि उन्हें पूरे सफर के दौरान बेड़ियों में जकड़कर रखा गया था. हालांकि, तीन महिलाओं और तीन बच्चों को हथकड़ी नहीं लगाई गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

US Deportation
प्रवासियों को जंजीरों में जकड़कर अमेरिका ने किया डिपोर्ट, White House के नई Video से गरमाई भारत की सियासत