डीएनए हिंदी: अमेरिकी अधिकारियों ने एक बाथरूम कोठरी में पॉपकॉर्न डिब्बे के नीचे छिपे एक सर्किट बोर्ड में रखे $3.36 बिलियन मूल्य के लगभग 50,676 बिटकॉइन जब्त किए हैं. जॉर्जिया के 32 वर्षीय जेम्स जॉन्ग ने धोखाधड़ी से द सिल्क रोड से ये सारे बिटकॉइन प्राप्त किए थे. उसने यह सारे बिटकॉइनडार्क वेब पर एक साइट से चुराए थे. आपको बता दें कि डार्क वेब को द अमेजन ऑफ ड्रग्स भी कहा जाता है.
अमेरिकी न्याय विभाग ने सोमवार को बताया है कि जॉन्ग को अब सितंबर 2012 में वायर धोखाधड़ी करने के लिए दोषी ठहराया है, जब उसने सिल्क रोड डार्क वेब इंटरनेट मार्केटप्लेस से 50,000 से अधिक बिटकॉइन प्राप्त किए थे. अमेरिकी अटॉर्नी डेमियन विलियम्स ने कहा, "झोंग ने एक दशक पहले वायर धोखाधड़ी की थी, उसने सिल्क रोड से लगभग 50,000 बिटकॉइन चुराए थे. लगभग 10 वर्षों के लिए, लापता बिटकॉइन के इस बड़े हिस्से का ठिकाना 3.3 बिलियन डॉलर का हो चुका है.
एस जयशंकर का बड़ा बयान, 'रूसी कच्चा तेल है भारत के लिए आर्थिक फायदा'
इस केस को लेकर अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अब तक के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी ज़ब्ती है. जॉन्ग के जॉर्जिया स्थित घर पर एक साल पहले पुलिस ने छापा मारा था लेकिन इस कार्रवाई को सार्वजनिक अब किया गया है और इसने क्रिप्टोजगत को हिलाकर रख दिया है. आपको बता दें कि ये छापेमारी ऐसे समय पर हुई थी जब बिटकॉइन का मूल्य अपने चरम पर था. ज़ब्त किए गए बिटकॉइन की क़ीमत अब क़रीब 1.1 अरब डॉलर यानी 90 अरब रुपये से अधिक है.
कनाडाई PM की चीन को चेतावनी, जस्टिन ट्रूडो बोले- हमारे लोकतंत्र से दूर रहो, ड्रैगन ने दिया ये जवाब
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हैकर के बाथरूम में बने एक लॉकर के अंदर रखे छोटे से कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव्स और बाकी स्टोरेज डिवाइसों से ये बिटकॉइन मिले. इस कम्प्यूटर को भी पॉपकॉर्न के डिब्बे में रखा गया था जिससे किसी को कानों कान इस क्रिप्टो करेंसी की भनक न लगे. पुलिस ने कहा कि सिल्क रोड वेबसाइट के पेमेंट सिस्टम में एक ख़ामी का फ़ायदा उठाकर ज़ॉन्ग ये फ़ंड चुराने में कामयाब हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पॉपकॉर्न के डिब्बे से खुला 270 अरब डॉलर के Bitcoin चोरी होने का राज