डीएनए हिंदी: अमेरिका में पिछले दो दिनों में भारी तूफान और बवंडर ने तबाही मचा दी है. भीषण बवंडर के चलते हुई दुर्घटनाओं में अभी तक 21 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. कई इलाकों में घरों की छतें उड़ गई हैं और अन्य संपत्तियों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है. तूफान की वजह से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है और कई इलाकों में बिजली नहीं आ पा रही है. बारिश, तूफान और बवंडर के चलते कई इलाकों में घर ढह जाने के मामले भी सामने आए हैं.

इन शक्तिशाली बवंडरों से अमेरिका के 'मिडवेस्ट-साउथ' में कई मकान और शॉपिंग सेंटर धाराशायी हो गए और इलिनोइस में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान थिएटर की छत गिर गई. पूरे इलाके में शुक्रवार की रात मची तबाही के बाद से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. इन बवंडरों से साउथ के मैदानों के जंगलों में आग लगने की घटना हुई है. ऊपरी 'मिडवेस्ट' में भी स्थिति खराब है. क्रॉस काउंटी की सरकारी अधिकारी एली लॉन्ग ने केएआईटी-टीवी को बताया कि मरने वालों में अरकांसास के छोटे शहर विन के चार लोग शामिल हैं. इनके अलावा अलाबामा, इलिनोइस, इंडियाना और लिटिल रॉक क्षेत्र में अन्य मौतों की खबर है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन, अपहरण और शादी से तंग हिंदू, कौन सुनेगा पड़ोसी मुल्क में गुहार? 

बवंडर से डर गए हैं लोग
वेन शहर की पार्षद लीजा पॉवेल कार्टर ने कहा कि टेनेसी की मेम्फिस शहर से करीब 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित उनके शहर में बिजली नहीं है और सड़क मलबे से भरी हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'मैं भयभीत हूं और घर की तलाश कर रही हूं लेकिन घर नहीं मिल रहा. वेन (शहर) भी नष्ट हो गया, घर तबाह हो गए हैं, पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं.'

यह भी पढ़ें- अमेरिका में अवैध घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश, 4 भारतीयों की दर्दनाक मौत 

आपात प्रबंधन के निदेशक जिम पिरटले ने शनिवार सुबह एसोसिएटेड प्रेस को ई-मेल के जरिए बताया कि तूफान की वजह से इंडियानर की सुलिवियन काउंटी में तीन लोगों की मौत हुई है. कई मकान तबाह हुए हैं और कुछ लोग अब भी लापता हैं. उन्होंने बताया कि सुलिवियन, इंडियानापोलिस से करीब 150 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम है. अधिकारियों ने बताया कि लिटिल रॉक में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. अरकंसास राज्य के विन में भी तूफान ने काफी तबाही मचाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
us tornado and cyclone huge impact more than 20 died
Short Title
अमेरिका में भारी तबाही मचा रहा तूफान और बवंडर, अभी तक 21 लोगों की गई जान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Tornado
Caption

US Tornado

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में भारी तबाही मचा रहा तूफान और बवंडर, अभी तक 21 लोगों की गई जान