बुधवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी (Gaza Strip) का मालिकाना हक लेगा और इसका पुनर्निर्माण करेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा को सुरक्षित बनाएगा, वहां के नष्ट हो चुके बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करेगा और वहां के लोगों को नौकरियों के अवसर प्रदान करेगा.
नेतन्याहू ने जताई सहमति
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप की इस योजना का समर्थन किया और कहा कि ट्रंप के विचार ऐतिहासिक बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने ट्रंप को इजरायल का सबसे अच्छा मित्र बताया और कहा कि उनका नेतृत्व इजरायल के लिए लाभकारी है. नेतन्याहू ने यह भी उल्लेख किया कि ट्रंप ने इजरायल को रोके गए हथियारों की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी है, जो गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएंगे.
गाजा में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती संभव?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका गाजा में अपने सैनिक तैनात करेगा, तो उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो ऐसा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, 'गाजा वर्षों से एक विध्वंस स्थल बना हुआ है और इसे पुनर्निर्मित करने के लिए अमेरिका वहां स्थायी रूप से नियंत्रण रख सकता है.' ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जल्द ही इजरायल, गाजा और सऊदी अरब की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस दौरे की तारीख स्पष्ट नहीं की.
फिलिस्तीन और अरब जगत में आक्रोश
ट्रंप की इस घोषणा के कई विशेषज्ञ इसे इजरायल-फिलिस्तीन विवाद में एक नया मोड़ मान रहे हैं, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ सकता है. गाजा पट्टी पर अमेरिकी नियंत्रण की बात फिलिस्तीन और अरब जगत को स्वीकार्य नहीं होगी, जिससे नए विवाद जन्म ले सकते हैं. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर वैश्विक प्रतिक्रियाएं कैसी रहती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump. Image: AP
गाजा पट्टी को अपने नियंत्रण में लेगा अमेरिका, इजरायली PM नेतन्याहू से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान