अमेरिका में आज डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि ची अमेरिका में टिकटॉक पर लगा बैन हटा दिया जाएगा. इस संदर्भ में इस चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक की तरफ से स्टेटमेंट में जारी किया जा रहा है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो यूएस में अपनी सेवाएं एक बार फिर से प्रारंभ करने जा रहे हैं. साथ ही कंपनी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया किया, और कहा कि 'उन्हें उनकी बातों से ताकत मिलती है. साथ ही नई शुरूआत के लिए यकीन बढ़ा है.' आपको बताते चलें कि ट्रंप की ओर से टिकटॉक को एक बार फिर से अवसर देने का वादा किया गया था.
टिकटॉक ने रखा अपना पक्ष
शनिवार रात को टिकटॉक ने यूएस में अपना ऑपरेशन को स्थगित कर दिया था. ये फैसला कंपनी में बाइडेन सरकार निर्देशों का मानते हुए किया था. इस पर नए अपटेड को लेकर कंपनी की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट की थी. इस पोस्ट में कंपनी ने कहा है कि 'हमारे सेवा प्रदाताओं के साथ एक एग्रीमेंट के अंतर्गत टिकटॉक अपनी सेवाएं प्रारंभ करने की तैयारी में हैं. हम राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया करते हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमें किसी भी प्रकार की सजा नहीं दी जाएगी.' साथ ही कहा गया कि टिकटॉक 170 मिलियन से ज्यादा यूएस के लोगों को और 7 मिलियन से अधिक छोटे बीजनेसमैन को कार्य व्यवसायों को काम करने का मौका देता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात
वहीं इस संदर्भ में डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर जानकारी दी गई. वो टिकटॉक पर लगे बैन 90 दिनों के लिए टालने के निर्देश का प्लान कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि मेरी ओर से कंपनियों को कहा जा चुका है कि वे टिकटॉक को बीच अधर में न रहने दें. मेरी तरफ से सोमवार को एक कार्यकारी निर्देश निकालूंगा. ताकि प्रतिबंध से पहले की समय सीमा बढ़ाई जा सके और हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए एक समझौता कर सकें.' उन्होंने कहा कि निर्देश में यह भी सुनिश्चित करेगा कि मेरे आदेश से पहले टिकटॉक को असमंजस में रखने वाली किसी भी कंपनी पर कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. अमेरिकियों को मेरे शपथ ग्रहण के साथ ही अन्य कार्यक्रमों और चर्चाओं को देखने का हक है.' साथ ही उन्होंने कहा कि ये ऐप उन्हें बेहद पसंद है.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

TikTok
US: अमेरिका में फिर शुरू हो सकता है TikTok, ट्रंप बोले- ये ऐप हमें बेहद पसंद