एक मां जब बच्चे को जन्म देती है तो वो पल उसके जिंदगी का सबसे हसीन पल होता है. एक मां के लिए उसकी औलाद पूरी दुनिया होती है. मां सारी परेशानियां सह कर भी अपने बच्चों को कभी कोई कष्ट नहीं होने देती है. हमेशा अपने बच्चे की सलामति की दुआ करने वाली मां कभी भी अपने कलेजे के टुकड़े को खुद से दूर नहीं होने देती है. लेकिन अमेरिका से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. यहां एक मां ने बच्चे को जन्म देने के बाद बेचने की कोशिश की.
क्या है पूरा मामला
मामला अमेरिका के टेक्सास का है, जहां जुनियर ब्रायसन नाम की एक महिला ने अपने नवजात शिशु को बेचने के लिए ऑनलाइन पोस्ट कर खरीददार की इच्छा जताई थी. इस पोस्ट को देखकर कई लोगों ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई. जिसमें गे कप्लस भी शामिल थे. लेकिन किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि महिला बच्चे के बदले पैसे मांग रही है. इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें महिला मात्र 21 साल की है. हाल ही में उसने बच्चे को जन्म दिया है. ब्रायसन ने बच्चे के पैदा होने के कुछ घंये बाद भी उसकी फोटो खींचकर उशे गोद लेने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपील की थी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था जन्म देने वाली मां दत्तक माता-पिता की तलाश कर रही है. ब्रायसन की अपील पर कुल 7 परिवारों ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई थी. फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त में है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
US: बच्चे के पैदा होते ही मां ने लगाई कीमत, बेचने कि लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ढूंढ रही खरीददार