डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन का युद्ध (Russia Ukraine War) शुरू होने के बाद से ही पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. रूस के तेल निर्यात (Oil Export) पर भी अमेरिका समेत कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसी का फायदा उठाते हुए भारत ने रूस से जमकर कच्चा तेल खरीदा है. अमेरिका को यही बात नागवार गुजर रही है. अमेरिका ने कई बार इस पर आपत्ति भी जताई है. अब अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने भारत को बिन मांगी नसीहत देते हुए अपनी झीख उतारी है. नेड प्राइस ने कहा है कि भारत को रूस पर अपनी निर्भरता को समय के साथ कम करना चाहिए.

हाल ही में रूस के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर दोहराया कि भारत, रूस से तेल खरीदता रहेगा. जयशंकर के मुताबिक, यह भारत के लिहाज से फायदेमंद है. उन्होंने आगे कहा, 'हमने देखा है कि भारत-रूस संबंधों ने हमारे फायदे की दिशा में काम है. इसलिए, अगर इस डील से हमें फायदा होता है तो मैं इसे जारी रखना चाहूंगा.' आपको बता दें कि कच्चे तेल के मामले में रूस अब भारत के लिए सबसे बड़ा सप्लायर बन गया है.

यह भी पढ़ें- कनाडाई PM की चीन को चेतावनी, जस्टिन ट्रूडो बोले- हमारे लोकतंत्र से दूर रहो

UN में भी पीएम मोदी ने रखा था भारत का पक्ष
अमेरिकी प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, 'हमने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सुना. उनका बयान, संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से अलग नहीं था. पीएम मोदी ने साफ कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है. भारत ने फिर से दोहराया है कि वह इस युद्ध के खिलाफ है और वह इसे खत्म करने के लिए कूटनीति और बातचीत का सहारा लिया जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- अमेरिका में पहली बार लेस्बियन बनीं गवर्नर, भारतीय मूल की अरुणा मिलर ने भी गाड़े झंडे 

नेड प्राइस ने आगे कहा, 'ऊर्झा और रक्षा मामलों में सहायता के लिए रूस भरोसेमंद नहीं है. भारत को समय के साथ रूस पर अपनी निर्भरता कम कर देनी चाहिए. यह न सिर्फ़ यूक्रेन के हित में होगा बल्कि भारत के अपने द्विपक्षीय संबंधों में भी इससे मदद मिलेगी. हमने रूस का इतिहास देखा है.' रूस ने भारत के साथ-साथ दुनिया के दूसरे देशों को भी नसीहत दी है कि वे रूस से व्यापार को कम करें और उस पर अपनी निर्भरता भी घटा दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
us spokes person ned price says india should decrease its dependence on Russia over time
Short Title
Russia से तेल खरीदने पर अमेरिका ने फिर दी बिन मांगी सलाह, 'रूस पर निर्भरता कम कर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रूस-भारत के संबंधों से परेशान है अमेरिका
Caption

रूस-भारत के संबंधों से परेशान है अमेरिका

Date updated
Date published
Home Title

Russia से तेल खरीदने पर अमेरिका ने फिर दी बिन मांगी सलाह, 'रूस पर निर्भरता कम करे भारत'