अमेरिकी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप यूएस के नए राष्ट्रपति होने को हैं. उनकी तरफ से कैबिनेट का विस्तार किया जा चुका है. इसके तहत रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है. डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट कैनेडी की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों बर्गर खाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वही कैनेडी हैं जो चुनावों के दौरान फास्ट फूड के बहुत बड़े आलोचक थे. यूजर्स इसको लेकर खूब मजे ले रहे हैं. साथ ही तंज भरे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.

क्या है तस्वीर की सच्चाई?
डोनाल्ड ट्रंप के बटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की ओर से इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाला गया है. इस फोटो में  रॉबर्ट एफ कैनेडी, एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप और माइक जॉनसन मौजूद हैं. इस फोटों में कैनेडी जूनियर के हाथों में McDonald's का बर्गर मौजूद है. साथ ही टेबल पर एक कोका-कोला की बोतल भी मौजूद है. इस तस्वीर के साथ की एक कैप्शन भी डाला गया है, जिसमें लिखा है कि 'यूएस को एक बार फिर से हेल्दी बनाया जाएगा.'


ये भी पढ़ें: Reliance: मुकेश अंबानी बने Elon Musk के रास्ते का रोड़ा, Starlink पर सरकार से की बड़ी मांग


क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि कुछ ही समय पहले मीडिया से बात करते हुए कैनेडी जूनियर की ओर से कहा गया था कि 'चुनाव प्रचार के समय ट्रंप का खाना बहुत बेकार था.' आगे उन्होंने बताया था कि 'आपको केएफसी या बिग मैक दिया जाता है. ये तब का हाल है जब आप लकी हैं. उसके अलावा मैं किसी को खाने जैसा नहीं समझता हूं.' ट्रंप के खाने को उन्होंने 'जहरिला' बताया था. कैनेडी जूनियर के द्वारा प्रोसेस्ड फूड्स को अपने खान-पान से हटाने को लेकर लंबे समय से बातें की जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से 

Url Title
us robert f kennedy jr who called trumps fast food poison enjoys it with him
Short Title
US: चुनाव के दौरान जिस बर्गर को बता रहे थे जहर, उसी को ट्रंप के साथ खाते दिखे स्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फास्ट फूड खाते नजर आए रॉबर्ट कैनेडी
Caption

फास्ट फूड खाते नजर आए रॉबर्ट कैनेडी

Date updated
Date published
Home Title

US: चुनाव के दौरान जिस बर्गर को बता रहे थे जहर, उसी को ट्रंप के साथ खाते दिखे स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट कैनेडी

Word Count
335
Author Type
Author