डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe Biden) ने कहा कि वह भारत में जी20 शिखर समिट में हिस्सा लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें निराशा है कि उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग इस सम्मेलन के लिए नई दिल्ली नहीं आ रहे हैं. व्हाइट हाउस ने बीते शुक्रवार को घोषणा की थी कि बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 7 सितंबर को भारत जाएंगे और 8 सितंबर को वह इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

भारत G20 के अध्यक्ष के रूप में 9-10 सितंबर को इस प्रभावशाली समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दो दर्जन से अधिक विश्व नेता हिस्सा लेने वाले हैं. यात्रा से पहले बाइडेन से पूछा कि क्या वह भारत और वियतनाम की अपनी यात्रा को लेकर उत्सुक हैं? जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हां, मैं हूं.’ उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सम्मेलन में शामिल न होने पर निराशा जताई और इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा, ‘मैं निराश हूं, लेकिन मैं उनसे मिलूंगा.’ 

ये भी पढ़ें- G20 Summit: दिल्ली मेट्रो में अब 200 रुपये में जितना मर्जी करें ट्रेवल, जानें क्या है DMRC की नई पास स्कीम

पुतिन-जिनपिंग नहीं लेंगे हिस्सा
बता दें कि जिनपिंग के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. जी20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने शुक्रवार को कहा था कि भारत जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जिनपिंग की भागीदारी पर चीन की लिखित पुष्टि का इंतजार कर रहा है. मुक्तेश परदेशी ने चीना राष्ट्रपति के सम्मेलन में शामिल न होने और अपने स्थान पर प्रधानमंत्री ली कियांग को भेजने के सवाल के जवाब में कहा था, ‘हमने अखबारों में प्रकाशित कुछ खबरें देखी हैं. लेकिन हम लिखित पुष्टि पर विश्वास करते हैं और हमें अभी कोई लिखित पुष्टि नहीं मिली है. हमें यह जब तक नहीं मिल जाती, मैं किसी भी तरह की टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं.’ 

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के जकार्ता में पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल होने के बाद भारत की यात्रा करने की संभावना है. इससे पहले 2021 में कोविड-19 की रोकथाम के लिए चीन द्वारा लागू प्रतिबंधों के कारण जिनपिंग ने इटली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था. परदेशी ने कहा था कि जी20 जैसे शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की भागीदारी के बारे में आमतौर पर एक राजनयिक नोट के माध्यम से सूचित किया जाता है.

ये भी पढ़ें- शोर मचा रहे बच्चों पर चिल्लाई टीचर, 'पढ़ना नहीं है तो पाकिस्तान चले जाओ'  

उन्होंने शी जिनपिंग की भागीदारी पर कहा था, ‘मुझे लगता है कि इस संबंधी में पुष्टि का इंतजार है. हमें अधिकांश देशों से पुष्टियां मिल गई हैं.’ बाइडेन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा उन जी20 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पहले ही शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है.

G-20 में कौन-कौनसे देश शामिल
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे. ब्राजील 1 दिसंबर को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा. जी20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
US President Joe Biden disappointed over Chinese President Xi Jinping not attending G20 summit
Short Title
'शी जिनपिंग के भारत न आने से मैं निराश' पढ़ें ऐसा क्यों बोले US राष्ट्रपति
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शी जिनपिंग और जो बाइडेन (फाइल फोटो)
Caption

शी जिनपिंग और जो बाइडेन (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

'शी जिनपिंग के भारत न आने से मैं निराश' पढ़ें ऐसा क्यों बोले US राष्ट्रपति joe Biden
 

Word Count
617