डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी ने अयोवा कॉकस से उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद ही रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी राष्ट्रपति उम्मीदवारी की रेस से बाहर हो गए हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार फिर से राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उम्मीदवारी की रेस से हटने का ऐलान करते हुए भारतीय मूल के रामास्वामी ने कहा कि वह कहीं जा नहीं रहे हैं और अपने लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन देंगे और उनके साथ काम करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में विवेक के समर्थक भी जमा थे. अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए जोरदार प्रचार अभियान शुरू हो चुका है. 

2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था और जो बाइडेन देश के राष्ट्रपति बने. हालांकि, ट्रंप ने हार स्वीकार करने से इनकार करते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. चुनाव नतीजों के बाद ट्रंप के कुछ समर्थकों ने कैपिटल हिल में हिंसा भी की थी. पूर्व राष्ट्रपति पर अपने समर्थकों को भड़काने का आरोप भी लगा था. हालांकि, ट्रंप ने हमेशा दावा किया है कि हिंसा करने वालों का उन्होंने कभी समर्थन नहीं किया और न ही उन्हें उकसाने की कोशिश की थी. 

यह भी पढ़ें: हूती विद्रोहियों का अमेरिकी जहाज पर हमले के बाद धमकी, 'किसी को नहीं बख्शेंगे'

ट्रंप ने समर्थकों को दिया है विजन 2024 
डोनाल्ड ट्रंप अपनी कठोर प्रवासी नीतियों के लिए भी जाने जाते हैं. समर्थकों को उन्होंने विजन 2024 दिया है. इसके तहत उन्होंने कहा है कि सत्ता में आने के बाद वह अमेरिका की सीमाओं को बंद करेंगे और अवैध प्रवेश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा है कि फिलहाल अमेरिका खतरे में हैं और देश की सीमाओं पर आक्रमण हो रहा है. ट्रंप की नीतियां चीन को लेकर भी काफी सख्त रही हैं और कोरोना महामारी के लिए तो एक बार उन्होंने चाइनीज वायरस शब्द का भी प्रयोग किया था.

यह भी पढ़ेंभारत विरोधी मोहम्मद मुइज्जू को लगा झटका, चुनाव में मिली बड़ी हार 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
US PResident eletion vivek ramaswami drop out american presidential race as donald trump wins from lowa caucus
Short Title
विवेक रामास्वामी राष्ट्रपति उम्मीदवार की रेस से बाहर, अयोवा से जीते ट्रंप 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivek Ramaswami Drop Out US President Race
Caption

Vivek Ramaswami Drop Out US President Race

Date updated
Date published
Home Title

विवेक रामास्वामी प्रेसिडेंट उम्मीदवारी की रेस से बाहर, अयोवा से जीते ट्रंप 
 

Word Count
388
Author Type
Author