अमेरिका (America) में नवंबर में राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election) होने हैं. इस चुनाव को लेकर अभी से माहौल टाइट है. इसे मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) भी लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी अपना अक्रामक रुख इख्तियार किया हुआ है. इसी कड़ी में उन्होंने टाइम मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें ट्रंप ने खुलकर अपनी बात रखी है. उनसे पूछा गया कि आप जब सरकार में आएंगे तो प्रवासियों को लेकर क्या फैसला लेंगे. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि 'फिलहाल यूएस में 2 करोड़ से अधिक अवैध प्रवासी रहते हैं. इनके पास यहां की नागरिकता नहीं है. ये अमेरिका पर एक हिसाब का हमला है. इनकी वजह से हमारे शहरों की स्थिति खराब हो रही है.'
'अवैध लोगों को यूएस से पकड़कर निकालेंगे'
ट्रंप से अगला सवाल ये पूछा गया कि क्या इसके लिए अलग से सरहद पर फौज को लगाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'यूं तो इसे करने के लिए नेशनल गार्ड ही काफी हैं, यदि जरूरत हुई तो यूएस की फौज का भी इस्तेमाल किया जाएगा.' रिपोर्टर ने अगला सवाल किया कि इसके लिए डिटेंशन सेंटर बनाने का भी इरादा है? इसपर ट्रंप ने कहा कि 'इसकी हमें कोई आवश्यकता नही पड़ेगी, हम अवैध लोगों को पकड़ेंगे और उन्हें यूएस से बाहर निकाल देंगे.'
'अमेरिका में जेहाद के लिए कोई जगह'
हाल ही में मीडिया ने जब ट्रंप से पूछा था कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक भवन पर फिलिस्तीन समर्थक स्टूडेंट्स ने अपने अधीन कर लिया इसको लेकर क्या कहेंगे? इसपर ट्रंप ने जवाब दिया था कि न्यूयॉर्क पुलिस ने जो उन लोगों पर कार्रवाई की थी, उसे देखकर खूब मजा आया था. अमेरिका में जेहाद के लिए कोई जगह नहीं है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
US के राष्ट्रपति बने ट्रंप तो 2 करोड़ अवैध प्रवासियों को निकालेंगे बाहर, इंटरव्यू में बताया अपना प्लान