US Canada Relations:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कनाडा की जमकर अलोचना की है. ट्रंप ने अपने बयान में कनाडा को 'सबसे घटिया देशों में से एक है'. ट्रंप ने मंगलवार को अपने बयान में कहा है कि अब कनाडा के साथ सौदा करना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐतिहासिक रूप से मित्रवत दो देशों के बीच व्यापार तनाव लगातार बढ़ रहा है. ये भी बताते चलें कि व्यापार युद्ध की शुरुआत अमेरिका द्वारा कनाडा पर टैरिफ लगाने से हुई थी. 

जस्टिन ट्रूडो ने को ये क्या कह दिया
इसके जवाब में कनाडा भी पीछे नहीं हटा उनसे भी अमेरिका के कई उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कनाडा ने भी अमेरिका पर जवाबी कार्यवाई करते हुए टैरिफ लगाया था. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मै "मैं हर देश के साथ सीधे या परोक्ष रूप से डील करता हूं. कनाडा सबसे घटिया देशों में से एक है." ट्रंप ने कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को "गवर्नर ट्रूडो" भी कहा हैं. 

ये भी पढ़ें-'दामाद को न्याय मिले, बेटी को फांसी दो', सौरभ को याद कर भावुक हुए मुस्कान के माता-पिता, कर डाली कड़ी सजा की मांग

कनाडा से आयात पर ट्रंप का बयान
ट्रंप ने अपने बयान में आगे कहा कि "कनाडा को 51वां राज्य इसलिए बनाया गया, क्योंकि हम कनाडा को सालाना $200 बिलियन की सब्सिडी देते हैं." ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार को लेकर अपना अनुमान बताया. उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने 2024 के लिए 63.3 बिलियन डॉलर बताया था. कनाडा से आयात पर ट्रंप ने कहा कि "हमें उनका लकड़ी  नहीं चाहिए, हमें उनकी ऊर्जा (एनर्जी) नहीं चाहिए, हमें कुछ भी नहीं चाहिए। हमें उनकी गाड़ियों की तो बिल्कुल भी जरूरत नहीं है."

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
US President donald trump said canada is one of nastiest countries
Short Title
'सबसे रद्दी देशों में से एक है कनाडा', डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा? सौदा को ल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Canada Relations
Caption

US Canada Relations

Date updated
Date published
Home Title

'सबसे रद्दी देशों में से एक है कनाडा', डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा? सौदा को लेकर की बड़ी घोषणा
 

Word Count
319
Author Type
Author