Donald Trump: अमेरिका में चार साल बाद सत्ता में वापसी करने वाले रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर मजाक नहीं कर रहे हैं. हालांकि, अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन स्पष्ट रूप से कहता है कि कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकता. बावजूद इसके, ट्रंप का मानना है कि ‘ऐसे तरीके हैं’ जिनसे तीसरी बार भी राष्ट्रपति पद हासिल किया जा सकता है.

मैं मजाक नहीं कर रहा हूं..

NBC न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, लेकिन अभी इस बारे में सोचना जल्दबाजी होगी.' हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं, तो उन्होंने विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

संविधान क्या कहता है?

अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के अनुसार, कोई भी व्यक्ति केवल दो कार्यकाल के लिए ही राष्ट्रपति बन सकता है. अगर किसी राष्ट्रपति को पहले कार्यकाल के बाद हार मिलती है, तो वह दोबारा चुनाव लड़ सकता है, जैसा कि ट्रंप के मामले में हुआ. लेकिन तीसरी बार राष्ट्रपति बनना संभव नहीं है, कम से कम मौजूदा संवैधानिक व्यवस्था के तहत.

दूसरे कार्यकाल में आक्रामक नीतियां

  • 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार पदभार संभालने के बाद ट्रंप ने कई कड़े फैसले लिए हैं.
  • अवैध प्रवासियों पर सख्ती: ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को देश से निकालने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.
  • टैरिफ नीति: अमेरिका की नई टैरिफ नीति से कई देशों को बड़ा झटका लगा है.
  • कनाडा को लेकर बयान: ट्रंप ने अमेरिका और कनाडा के संबंधों को नई दिशा देने की बात कही है, यहां तक कि उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का भी संकेत दिया.
  • ईरान पर सख्ती: ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि अगर उसने अमेरिका के साथ परमाणु समझौता नहीं किया तो उसे बमबारी झेलनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: पुतिन की कार में ब्लास्ट, क्या रूस के राष्ट्रपति को मारने की हो रही है साजिश? 


 

तीसरी पारी को लेकर क्या संकेत दे रहे हैं ट्रंप?

ट्रंप का यह बयान कि ‘तरीके और भी हैं’, अमेरिका में एक नई बहस को जन्म दे सकता है. क्या वे संविधान में बदलाव की योजना बना रहे हैं? क्या वे किसी अन्य राजनीतिक रणनीति पर काम कर रहे हैं? या यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान है? फिलहाल, अमेरिका और दुनिया इस बयान के मायने समझने की कोशिश में जुटी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
us president donald trump eyes on the third presidential term despite constitutional limits hints at alternative ways
Short Title
तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए गंभीर हैं Donald Trump, संविधान में व्यवस्था
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump.
Caption

Donald Trump.

Date updated
Date published
Home Title

तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए गंभीर हैं Donald Trump, संविधान में व्यवस्था नहीं, लेकिन 'तरीके और भी हैं'
 

Word Count
432
Author Type
Author