अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सैन्य ताकत के विस्तार पर जोर दे रहै हैं. अमेरिकी सेना के बेड़े में अत्याधुनिक ताकतवर मिसाइलों, विमानों को शामिल करने के उद्देश्य से उन्होंने यूएस एफ-47 लड़ाकू विमान (US F-47 Fighter Plane) शामिल करने का ऐलान किया है. यह लड़ाकू विमान तकनीक और ताकत दोनों के लिहाज से अद्भुत है. इस ऐलान के साथ ही चीन की टेंशन बढ़ सकती है. इसकी क्षमता के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह प्लेन किसी अन्य देश की क्षमताओं से कहीं बेहतर है. अमेरिकी सैन्य बेड़े में यह विमान एफ-22 (F-22) की जगह लेगा. जानें इसकी क्षमता और ताकत जिसकी वजह से चीन की नींद उड़ने जा रही है.
चीन की चालाकियों को मात देगा अमेरिका का F-47 विमान
अमेरिका के इस नए अत्याधुनिक लड़ाकू विमान को बनाने का जिम्मा बोइंग को दिया गया है. बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं, इसलिए इसे एफ-47 नाम दिया गया है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस और मारक क्षमता से भरपूर इस विमान को चीन की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. अमेरिकी वायु सेना की प्राथमिकता एक ऐसे विमान की थी जो खास तौर पर इंडो पैसेफिक क्षेत्र में चीन की कुछ उन्नत तकनीक से लैस डिफेंस सिस्टम को टक्कर दे सकते. साथ ही, विमान की रेंज और स्पीड और ताकत भी दमदार होनी चाहिए. ये सारी खूबियां एफ-47 फाइटर प्लेन में होंगी. इसकी ताकत और सटीक मारक क्षमता के बारे में जानकर ड्रैगन को टेंशन होना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या रूसी न्यूक्लियर बम से टकराए यूक्रेनी ड्रोन? अटैक के बाद 'मशरूम' ब्लास्ट से दहशत, देखें
2030 के दशक में अमेरिकी में बेड़े में शामिल होगा F-47
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एफ-47 को अमेरिकी सैन्य बेड़े में 2030 में शामिल किया जाएगा. यह एफ-22 की जगह लेगा. इसकी ताकत और खूबियों के बारे में बताते हुए ट्रंप ने कहा कि यह विमान हर लिहाज से बेजोड़ है और अभी किसी और देश के पास ऐसी मारक क्षमता और तकनीक वाला विमान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि गुुप्त तौर पर पिछले 5 महीने से एफ-47 उड़ान भर रहा है.
यह भी पढ़ें: US News: कौन है बदर खान सूरी? अमेरिकी प्रशासन की हिरासत में भारतीय छात्र, हमास से कनेक्शन का क्या है एंगल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

US F-47 फाइटर प्लेन को ट्रंप ने बताया बेजोड़
बेमिसान ताकत और अचूक निशाना, अमेरिका के नए लड़ाकू विमान से चीन परेशान, जानें इसकी खासियत