अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रवैया चीन के प्रति हमेशा से ही सख्त रहा है. अब राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही उन्होंने संकेत दे दिया है कि चीन पर टैरिफ बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला कनाडा और मेक्सिको को फेंटानिल भेजने के फैसले के आधार पर लिया जाएगा. ट्रंप प्रशासन एक फरवरी को इस मामले में अहम फैसला ले सकता है. फेंटानिल एक तरह का नशीला पदार्ध होता है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह हेरोइन से भी 50 गुना ज्यादा नशा देता है.
चीन पर लगाया जा सकता है 10 फीसदी टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन पर एक फरवरी से 10 फीसदी तक टैरिफ लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला इस पर निर्भर होगा कि बीजिंग मेक्सिको और कनाडा के फेंटानिल भेजता है या नहीं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन और ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस सवाल का जवाब दिया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर महाकुंभ में भेजेंगी 51 किलो दूध, प्रयागराज न जाने का कारण भी बताया
चीन पर टैरिफ लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम चीन पर 1 फरवरी से 10 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले पर विचार कर रहे हैं. यह इस पर निर्भर होगा कि चीन मेक्सिको और कनाडा को फेंटानिल की सप्लाई करता है या नहीं.'
क्या होता है फेंटानिल?
फेंटानिल एक नशीला पदार्ध होता है जिसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली मादक पदार्धों में शामिल किया जाता है. इसमें हेरोइन से भी 50 गुना ज्यादा मात्रा में नशा होता है. अगर ट्रंप प्रशासन चीन पर यह टैरिफ लागू करता है, तो इससे वैश्विक राजनीति पर भी असर होगा. चीन और अमेरिका के संबंध प्रभावित होने के साथ ही ट्रंप कार्यकाल में वॉशिंगटन और बीजिंग संबंधों के समीकरणों पर भी इस फैसले का बड़ा असर होगा.
यह भी पढ़ें: ‘अगर भारत ने प्रत्यर्पण नहीं किया तो..’, शेख हसीना मामले को लेकर बांग्लादेश की गीदड़भभकी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Donald Trump ने कार्यभार संभालते ही लिया China पर लिया बड़ा एक्शन, अब शी जिनपिंग की उड़ेगी नींद