Pilot dies in crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया में अचानक एक प्लेन क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट की जान चली गई. वहीं, विमान दो घरों की छत पर गिर गया, जिससे घरों में आग लग गई. इस आग को बुझाने फायरब्रिगेड के 40 से ज्यादा कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, प्लेन गिरने के कारण घरों के एक बड़े हिस्से को नुकसान हुआ है.
फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सिंगल सीटर प्लेन क्रैश हुआ, जिससे एक पायलट की मौके पर मौत हो गई. यह हादसा रिहायशी इलाके में हुआ, जिसकी वजह से दो घरों को नुकसान पहुंचा. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, हादसे के वक्त लोग घरों में मौजूद थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. किसी के घायल होने की खबर फिलहाल नहीं है.
यह भी पढ़ें - Pakistan से बिना बताए लाया था बहू, वापस भेजने से रोकने को पहुंचा था कोर्ट, उस CRPF जवान पर हुई ये कार्रवाई
✈️🔥🚨 Deadly plane crash rocks California neighborhood. Single-engine Van’s RV-10 crashed into 2 homes in Simi Valley, killing pilot & sparking massive fire. 40 firefighters battled the flames as residents miraculously escaped unharmed. Plane was en route to Camarillo Airport… pic.twitter.com/ToqugsZkra
— GoodMorningRooster (@RoosterGM) May 4, 2025
लोगों की आवाजाही बंद
जैसे ही प्लेन गिरने की जानकारी मिली वैसे ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और उस पूरी गली बंद कर दिया जहां विमान गिरा. जिस गली में घरों की छत पर विमान गिरा, वहां आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. यह घटना लॉस एंजिल्स से महज 80 किलोमीटर की दूरी पर घटी है. यह दुर्घटना क्यों घटी, इसको लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

US Plan Crash: अचानक क्रैश हुआ प्लेन, पायलट की मौत, रिहायशी इलाके में गिरा विमान, दो घरों को नुकसान