अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. चुनाव से पहले ट्रंप अलग-अलग जगहों पर रैली कर रहे हैं. ऐसे में उनपर हमले भी हो चुके हैं. अब एक बार फिर ट्रंप पर हमले की साझिस को नाकाम कर दिया गया है. दरअसल, कैलिफोर्निया में ट्रंप की रैली के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति गन और फर्जी पास के साथ पकड़ा गया है. पुलिस को शक है कि ये व्यक्ति ट्रंप पर हमला करने आया था.
संदिग्ध व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
रिवरसाइड काउंड के शैरिफ ऑफिस के मुताबिक, रैली शुरू होने से कुछ समय पहले कोचेला में एवेन्यू 52 और सेलिब्रेशन चौराहे के पास चेकपॉइंट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को शक हा कि ये ट्रंप की हत्या की तीसरी साजिश हो सकती है.
संदिग्ध व्यक्ति की हुई पहचान
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम वेम मिलर है, जिसे रैली के एंट्री गेट से आधा मील दूर एक चेकपॉइंट से गिरफ्तार किया गया. रिवरसाइड काउंटी के शेरिफ चाड बियान्को ने बताया कि उसके पास फर्जी प्रेस और वीआईपी पास थे, जिससे उस पर शक हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
US News: एक बार फिर ट्रंप पर हमले की साजिश हुई नाकाम, रैली के बाहर गन और फर्जी पास के साथ संदिग्ध गिरफ्तार